सिल्वर जीतने के बाद नीरज ने क्यों बांधे पाकिस्तानी खिलाड़ी की तारीफों के पुल, खुद बताई वजह

सिल्वर जीतने के बाद नीरज ने क्यों बांधे पाकिस्तानी खिलाड़ी की तारीफों के पुल, खुद बताई वजह

भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स (World Athletics Championships) 2022 में इतिहास बना दिया. भाला फेंक सुपरस्टार और टोक्यो गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में सिल्वर (Silver) मेडल अपने नाम किया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स में दमदार प्रदर्शन करने वाले नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम के साथ हुई अपनी बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फाइनल में दोनों देशों के खिलाड़ी आमने सामने थे.  नीरज चोपड़ा ने जहां मेडल जीतकर इतिहास बना दिया वहीं अरशद के हाथ कुछ नहीं लगा.

पाकिस्तानी खिलाड़ी की तारीफ

पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी की बात करें तो नदीम कोहनी की चोट के बाद इंटरनेशनल एरिना में वापसी कर रहे थे. नीरज ने भले ही सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने पाकिस्तानी दोस्त की तारीफ की. नदीम को भाला फेंक के फाइनल में पांचवां स्थान हासिल हुआ. ऐसे में मेगा इवेंट के दौरान नीरज चोपड़ा और नदीम ने आपस में काफी देर तक बात की.

फाइनल खत्म होने के बाद नीरज से जब ये पूछा गया कि नदीम के साथ उन्होंने क्या बातचीत की तो इसपर उन्होंने कहा कि, मैं उनसे बात की. मैं उन्हें कहा कि, तुमने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इसके जवाब में मुझे बताया कि, उन्हें कोहनी की चोट थी जिसके कारण वो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए. इसके बाद मैंने उन्हें बताया कि चोट के बावजूद उन्होंने दमदार थ्रो फेंका और शानदार वापसी की. नदीम ने 86 मीटर दूर भाला फेंका.

फाउल के साथ की शुरुआत
नीरज चोपड़ा ने जहां फाउल के साथ शुरुआत की वहीं भारत के ही रोहित यादव ने 77.96 मीटर का थ्रो फेंका. लेकिन चौथे राउंड में नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक दूसरा पायदान हासिल कर लिया. फाइनल में नीरज को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के हाथों हार मिली. पीटर्स दूसरे ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड किया है. पीटर्स ने 90.54 मीटर का थ्रो फेंका.

 

जीत के बाद नीरज ने कहा कि, देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. अगले साल फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स होगी और मेरा यही लक्ष्य होगा कि मैं अगले साल भी बेहतर करूं. मैं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और भारत सरकार का भी जिन्होंने मेरा समर्थन किया.  मुझे पूरा भरोसा है कि, हमें हर खेल में ऐसा ही समर्थन मिलता रहेगा.