वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) फाइनल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भले ही सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. लेकिन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनसे 6 साल पुराना हिसाब बराबर कर डाला है. एंडरसन ने फाइनल में 90.54 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि दूसरे स्थान पर नीरज 88.13 मीटर दूर ही भाला फेंक सके. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है एंडरसन पीटर्स, जिसने साला 2016 अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली नीरज से हार का बदला अब ले लिया है.
साल 2016 में पहली बार हुआ था आमना-सामना
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने एक साथ करियर की शुरुआत की थी और दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2016 अंडर-16 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुई थी. इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने अपने भाले की दूरी से सभी को चौंका दिया था और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. इस इवेंट में पीटर्स को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था. इसके बाद साल 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज ने पीटर्स को हराया था और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
ओलिंपिक में कहां थे पीटर्स
एंडरसन पीटर्स ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक में भी भाग लिया था. लेकिन उस दौरान वह बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे और फाइनल में जगह नहीं बना सके थे. इस तरह ओलिंपिक में मिली निराशा के बाद पीटर्स ने काफी मेहनत की और दमदार वापसी से पूरी दुनिया में एक बार फिर अपना मजबूत दावा पेश किया.
रैंकिंग में भी आगे पीटर्स
वहीं दुनिया में जैवलिन थ्रोअर वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो नीरज अभी 1383 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. जबकि पहले नंबर पर 1413 अंकों के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पीटर्स काबिज हैं. इस तरह देखा जाए तो अब नीरज को अगर ओलिंपिक के बाद जैवलिन की दुनिया में सबसे आगे जाना है तो पीटर्स उनके लिए सबसे बड़ी राह का रोड़ा बनकर साबित हुए हैं. जिन्होंने साल 2016 में मिली हार का हिसाब भी अब नीरज से बराबर कर डाला है.