भारत के स्टार पहलवान अमन सहरावत ओवरवेट की वजह से वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालीफाई हो गए हैं. जाग्रेब के चल रही चैंपियनशिप में मुकाबले से पहले सहरावत का वजन 1.7 किलो ज्यादा पाया गया. उन्हें 57 किग्रा वेट कैटेगरी में मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ चुनौती पेश करनी थी. सहरावत के डिस्क्वालीफाई होने पर अब उनके कोच ललित प्रसाद ने सफाई दी है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अमन बीमार थे और उन्हें बुखार था.
Ranji Trophy से पहले कर्नाटक, मुंबई और हिमाचल के लिए खेले 3 खिलाड़ियों ने बदली टीम, अब इस राज्य की तरफ से खेलेंगे
वह अपना वजन कम नहीं कर सका, क्योंकि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें पिछली रात बुखार था और इसीलिए वह वजन मापने नहीं गए.
भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने और कैंप का हिस्सा बनने के लिए 25 अगस्त को क्रोएशिया के ज़ाग्रेब पहुंच गई थी. उनके पास ट्रेनिंग के लिए काफी समय था, मगर बदकिस्मती से सहरावत बीमार पड़ गए, जिसके कारण वह चैंपियनशिप से बाहर हो गए. वहीं पीटीआई को एक सोर्स का कहना है कि यह हैरान करने वाली बात है कि अमन अपने वजन को कंट्रोल में नहीं रख सके. जब वह वजन मापने के लिए खड़े हुए तो उसका वजन 1700 ग्राम ज़्यादा था. उनका कहना है कि यह बात समझ से परे है.