भारतीय टीम को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में करारा झटका लगा है. पेरिस ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सहरावत जाग्रेब के चल रही चैंपियनशिप में मुकाबले से पहले विनेश फोगाट जैसी चूक हो गई. सहरावत को 57 किग्रा वेट कैटेगरी में चुनौती पेश करनी थी. उनका मुकाबला मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव से होना था. मुकाबले से पहले उनका वजन किया, जिसमें वह 1.7 किलो ज्यादा पाए गए. पहलवानों के लिए टूर्नामेंट के दौरान अपने वेट में रहना कितना जरूरी है, इसका परिणाम तो देश पिछले साल देख चुका है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान कर देने वाली बात है कि अमन अपने वजन को कंट्रोल में नहीं रख सके. जब वह वजन मापने के लिए खड़े हुए तो उसका वजन 1700 ग्राम ज़्यादा था. यह स्वीकार्य नहीं है. उनका वजन इतना ज़्यादा कैसे हो गया, यह हमारी समझ से परे है.
अमन बाकी भारतीय पहलवानों के साथ कैंप में हिस्सा लेने के लिए 25 अगस्त को क्रोएशिया के ज़ाग्रेब पहुंचे थे और उनके पास वजन कम करने के लिए काफी समय था. 22 साल के अमन खिताब के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे. वहीं दूसरी तरफ सहरावत के कोच ललित प्रसाद का कहना है कि वो बीमार थे. स्पोर्टस्टार के अनुसार कोच का कहना हे कि क्रोएशिया पहुंचने के बाद सहरावत बीमार पड़ गए थे और वह मुकाबले से पहले वेट जांच के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे.