बड़ी खबर: भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप से हटा पाकिस्तान, रिप्‍लेस करने वाली टीम का जानें कब होगा ऐलान

बड़ी खबर: भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप से हटा पाकिस्तान, रिप्‍लेस करने वाली टीम का जानें कब होगा ऐलान
पाकिस्‍तान जूनियर वर्ल्‍ड कप नहीं खेलेगा

Story Highlights:

जूनियर वर्ल्‍ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा.

पाकिस्‍तान को भारत के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया था.

हॉकी एशिया कप के लिए भारत ना आने के महीनों बाद पाकिस्तान ने अब  28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम वापस ले लिया है.पाकिस्तान ने कथित तौर पर नवंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है.पीटीआई के अनुसार इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने इसकी पुष्टि की है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 

हम पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) को इसकी जानकारी दे दी है कि आगामी FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 के लिए शुरुआती क्वालीफाई करने वाली उसकी टीम इसमें भाग नहीं लेगी. इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 

भारत और पाकिस्‍तान एक ग्रुप में

पाकिस्तान को 24 टीमों वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत, चिली और स्विट्ज़रलैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया था. इससे पहले बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान की जगह ली थी, क्योंकि पूर्व एशियाई चैंपियन ने उस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान ने दोनों प्रतियोगिताओं से नाम वापस ले लिया है. 


22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए की गई जवाबी कार्रवाई ने तनाव बढ़ा दिया है.

जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप 2025 का आयोजन कब होगा? 


जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप भारत की मेजबानी में चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा. 

'रोहित फेयरवेल मैच था तो फोटो...', एडिलेड वनडे के बाद गंभीर ने क्‍या कहा?