अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए भारत के तैराक वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन (Danish Open) में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. 16 साल के माधवन ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली. उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकंड से हराया. वेदांत ने इस स्पर्धा में भले ही स्वर्ण जीत लिया हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर से यह काफी पीछे हैं. टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के राबर्ट फिंके ने 7:41.87 का समय निकाला था. विश्व रिकॉर्ड 7:32.12 का है.
तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वेदांत
मशहूर अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने हालांकि अपने प्रदर्शन में काफी सुधार लाया है. उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट बेहतर होता जा रहा है. इससे पहले उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया. भारत के अनुभवी तैराक साजन प्रकाश पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाय ए के फाइनल में 54.24 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे. वहीं तानिश जॉर्ज मैथ्यू सी फाइनल में 56.44 के साथ शीर्ष रहे.
एक्टर ने पोस्ट के जरिए दिया मैसेज
बेटे की इस कामयाबी पर आर. माधवन खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं और इस जीत की खुशी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा, 'Gold...आपकी दुआओं और भगवान की कृपा से जीत जारी है. वेदांत ने आज 800 मिटर में गोल्ड जीता है. थैंक्य कोच, स्वीमिंग फेडरेशन और पूरी टीम.' आपको बता दें कि वेदांत ने 8:17.28 सेकेंड में ये जीत हासिल की है. वहीं आर माधवन के पोस्ट पर कमेंट कर तमाम सेलेब्स ने भी वेदांत को जीत की बधाई दी और खुशी ज़ाहिर की है.