Thailand Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी खिताब से बस एक कदम दूर, महज 35 मिनट में किया कमाल

Thailand Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी खिताब से बस एक कदम दूर, महज 35 मिनट में किया कमाल
सात्विक और चिराग का कमाल

Story Highlights:

Thailand Open: थाईलैंड ओपन के फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी

Thailand Open: फाइनल में चीनी जोड़ी से मुकाबला

भारत की स्‍टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी थाइलैंड ओपन के खिताब से महज एक दूर हैं. भारतीय जोड़ी मैंस डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गई है. भारत जोड़ी ने शनिवार को चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी पर सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया. एशियाई खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट सात्विक और चिराग को सुपर 500 स्तर के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को  जीतने में महज 35 मिनट का समय लगा. उन्होंने 21-11 21-12 से आसान जीत दर्ज की. 

सात्विक और चिराग ने सुपर 500 स्तर के टूर्नामेंट में पहली बार सफलता का स्वाद थाईलैंड ओपन में ही चखा था. ये जोड़ी पांच साल पहले 2019 में यह चैम्पियन बनीं थी. सात्विक ने जीत के बाद कहा- 

ये हमारे लिए अच्छा टूर्नामेंट साबित हो रहा है. हम लय वापस पाने के लिए और अधिक टूर्नामेंट खेलना चाहते थे. हम हमेशा थाईलैंड में खेलना पसंद करते हैं. इस जगह से एक विशेष लगाव है. हमने अपना पहला पदक यहीं जीता था, हमने यहां थॉमस कप जीता और अब एक बार फिर फाइनल में है.

 

हम टूर्नामेंट में आखिरी दौर तक खेलना चाहते थे और हम लगातार जीत रहे हैं लेकिन अभी एक दिन और बचा है, इसलिए हम फाइनल वाले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

 

चीन की जोड़ी से खिताबी मुकाबला

 

मौजूदा सत्र में ये भारतीय जोड़ी चौथी बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर स्पर्धा के टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची है. यह जोड़ी मार्च में फ्रेंच सुपर 750 का ताज पहनने के बाद मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रही थी. टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के सामने खिताबी मुकाबले में चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी की चुनौती होगी. चीन की इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के किम गी जंग और किम सा रंग की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराया.

 

ये भी पढ़ें :-

Faf du Plessis run-out: फाफ डु प्‍लेसी को भी नहीं हुआ यकीन, विराट कोहली भी रह गए हैरान, RCB के कप्‍तान के रन आउट पर बवाल, Video

IPL 2024: पीयूष चावला के पोस्ट ने कर दिया सबकुछ साफ, रोहित शर्मा छोड़ रहे हैं मुंबई इंडियंस? कहा- आखिर के लिए बचाकर रखा था

Virat Kohli, RCB vs CSK: विराट कोहली का 'हवाई फायर', चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की छत से टकराई गेंद, लंबे छक्‍के के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया