भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का BWF World Tour Finals में सफर खत्म हो गया हैं. भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गए.
ग्रुप स्टेज में अजेय थी भारतीय जोड़ी
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मलेशिया जोड़ी पर उन्होंने कमाल की जीत हासिल की थी. ग्रुप स्टेज में भारतीय जोड़ी ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. वह ग्रुप स्टेज में अजेय थी और शानदार लय में नजर आ रही थी, मगर नॉकआउट में भारतीय जोड़ी अपने विजयी अभियान को जारी नहीं रख पाई और खिताब जीतने से दो कदम दूर रह गई.

