पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐन वक्‍त पर साउथ एशियन चैंपियनशिप टली , टूर्नामेंट के लिए रांची पहुंच गई थी टीमें, पाकिस्‍तान की एंट्री पर अब लटकी तलवार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐन वक्‍त पर साउथ एशियन चैंपियनशिप टली , टूर्नामेंट के लिए रांची पहुंच गई थी टीमें, पाकिस्‍तान की एंट्री पर अब लटकी तलवार
साउथ एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप स्‍थगित

Story Highlights:

रांची में 3 से 5 मई तक साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना था.

पह‍लगाम आतंकी हमले के बाद चैंपियनशिप स्‍थगित .

जम्‍मू- कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हमले के बाद पूरा भारत देश शोक में डूबा हुआ है. इस हमले के बाद साउथ शियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भविष्य भी लटक गया है. साउथ एशियन क्षेत्रीय चैंपियनशिप को झटका तब लगा,  जब 3 से 5 मई तक रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में होने वाली चैंपियनशिप को पाकिस्तानी एथलीटों को वीजा देने में देरी के कारण टाल दिया गया.