10 मैचों के रिजल्‍ट फिक्‍स करने के आरोप में सीनियर अधिकारी को बदला, नेशनल गेम्‍स से आई भूचाल मचाने वाली खबर

10 मैचों के रिजल्‍ट फिक्‍स करने के आरोप में सीनियर अधिकारी को बदला, नेशनल गेम्‍स से आई भूचाल मचाने वाली खबर
नेशनल गेम्‍स

Story Highlights:

ताइक्वांडो के सीनियर अधिकारी को बदला.

10 मैच के परिणाम फिक्‍स करने का आरोप.

नेशनल गेम्‍स से भूचाल मचाने वाली खबर आई है. राष्ट्रीय खेल तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) ने ‘प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही 16 वेट कैटेगरी में से 10 के परिणाम तय करने के आरोप झेल रहे ताइक्वांडो के सीनियर अधिकार को बदल दिया है. ताइक्‍वांडो इवेंट के निदेशक को बदल दिया है. जीटीसीसी ने तीन सदस्यीय प्रतिस्पर्धा निवारण समिति (पीएमसीसी) की ‘कड़ी सिफारिशों’ के बाद टी प्रवीण कुमार की जगह एस दिनेश कुमार को इवेंट के नये निदेशक के रूप में नामित किया है. जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि पीएमसीसी की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं. सुनैना ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करके कहा- 

सभी हितधारकों के लिए खेल की भावना को बनाए रखना और सभी प्रतिभागियों को देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मौका देना अहम हैं. यह चौंकाने वाला और दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का फैसला कथित तौर पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले ही खेल के मैदान से दूर किया गया.

 बयान के मुताबिक पीएमसी समिति को पता चला कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की तरफ से  नियुक्त कुछ अधिकारी ‘प्रतियोगिता शुरू होने से बहुत पहले 16 वेट कैटेगरी  में से 10 में’ मैचों के नतीजे तय कर रहे थे. आईओए को मिली जानकारी के मुताबिक ‘गोल्ड मेडल के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी थी,जबकि सिल्‍वर मेडल के लिए दो लाख और ब्रॉन्‍ज मेडल  के लिए एक लाख रुपये की मांग की गयी थी. ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं चार से आठ फरवरी तक होंगी.

ये भी पढ़ें: 

Abhishek Sharma Net Worth: इंग्‍लैंड के खिलाफ बवंडर मचाने वाले अभिषेक शर्मा की कितनी हैं नेट वर्थ? इन लग्‍जरी चीजों के हैं मालिक