तन्वी शर्मा ने चीन की बाधा को किया पार, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास

तन्वी शर्मा ने चीन की बाधा को किया पार, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास
तन्वी शर्मा

Story Highlights:

तन्वी ने जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मे रखा कदम

साल 2008 के बाद भारत के पास गोल्ड जीतने का चांस

गुवाहाटी में होने वाली जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ मेडल पक्का करने वाली 16 साल की तन्वी शर्मा ने कमाल कर दिया. तन्वी ने अब चीन की खिलाड़ी को मात देकर गोल्ड मेडल की तरफ कदम बढ़ा दिया है. तन्वी ने सेमीफाइनल मैच में चीन की लियू सी या को 15-11, 15-9 से हराकर फाइनल में कदम रखा. इसके साथ ही वह जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की तीसरी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.

तन्वी के पास इतिहास बनाने का गोल्डन चांस

तन्वी के पास अब जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. तन्वी अगर जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतती हैं तो वह साइना नेहवाल (2008) के बाद ऐसा करने वाली दूसरी महिला बैडमिंटन प्लेयर बन जायेंगी. जबकि फाइनल मुकाबला साल 1996 में अपर्णा पोपट ने भी खेला लेकिन उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ा था.

तन्वी का फाइनल में किससे होगा सामना ?

16 साल की उम्र में तन्वी पहली ही इस साल एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं और अब वह मेडल का रंग बदलती नजर आएंगी. तन्वी का फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासाक से मुकाबला होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन यातावीमिन केटक्लिएंग को 10-15, 15-11, 15-5 से हराया.

ये भी पढ़ें :-