साधारण तौर पर व्यक्ति 19 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. जबकि बात एथलीट (Fastest Athlete In the world) की करें तो यह गति बढ़कर 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो जाती है. लेकिन कई ऐसे भी दमदार एथलीट हैं जो 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को भी पर करके रिकॉर्ड बना देते हैं. इन्हें दुनिया का स्पीडस्टर यानि रफ्तार का सौदागर भी कहा जाता है. इस तरह जैसे ही दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले व्यक्तियों की बात होती है तो जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) का नाम हर एक की जुबां पर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा एथलीट है, जिसका नंबर बोल्ट के बाद आता है. इसी कड़ी में हम आपको दुनिया के पांच सबसे तेज एथलीट (Top 05 Fastest Runners) के बारे में बताएंगे. जो बोल्ट से बस चंद सेकंड्स ही पीछे रह गए हैं.
उसैन बोल्ट (Usain Bolt)
साल 1968 में जमैका के जन्में उसैन बोल्ट ने अपनी रफ्तार से सभी का दिल जीता. ओलिंपिक में होने वाली 100 मीटर दौड़ के गोल मेडलिस्ट को दुनिया का सबसे तेज भागने वाला इंसान माना जाता है. हालांकि बोल्ट ने जहां ओलिंपिक में तो खुद को दुनिया का सबसे तेज इंसान साबित किया ही बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने साल 2009 में उससे भी तेज 100 मीटर की दूरी कवर कर डाली थी. बोल्ट ने साल 2009 में 100 मीटर स्प्रिंट में 9.58 सेकंड के रिकॉर्ड के साथ समाप्त की. जबकि 2012 के लंदन ओलिंपिक यही दूरी उन्होंने 9.63 सेकंड के रिकॉर्ड से पूरी की थी, जो आज भी कायम है.
आसफा पॉवेल (Asafa Powell)
तीसरे नंबर पर रक बार फिर जमैका के ही एथलीट आसफा पॉवेल का नाम आता है. आसफा ने 2008 में स्विट्जरलैंड के लुसाने में एथलेटिसिमा ग्रांड प्रिक्स में केवल 9.72 सेकंड में 100 मीटर दौड़ लगाकर खिताब जीता था.
जस्टिन गैटलिन (Justin Gatlin)
पांचवें नंबर पर अमेरिका के सबसे तेज व्यक्ति जस्टिन गैटलिन का कब्जा है. जिन्होंने अपनी रफ्तार ओलिंपिक मेडल की झड़ी लगा डाली. गैटलिन ने साल 2004 के एथेंस ओलिंपिक में गोल्ड और रियो ओलिंपिक 2016 में सिल्वर, और 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीते. 2014 में गैटलिन ने 9.74 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी करके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया था.
क्रिश्चियन कोलमैन (Christian Coleman)
क्रिश्चियन कोलमैन के नाम 100 मीटर दौड़ में 9.76 सेकेंड तक दौड़ने का रिकॉर्ड है. 23 साल की उम्र में साल 2019 में उन्होंने खुद को 100 मीटर के तेज रनर की लिस्ट में खुद को शामिल किया. क्रिश्चियन अटलांटा के एक अमेरिकी एथलीट हैं. उनकी इस गति ने उन्हें दुनिया भर में सबसे तेज व्यक्ति के रूप में स्थान दिलाया. क्रिश्चियन 100 मीटर की दौड़ में तीन बार के विश्व चैंपियन भी हैं.