कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से पहले हुए ये 2 बड़े विवाद, साइना नेहवाल को झटका और सतेंदर मलिक का मुक्‍का

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से पहले हुए ये 2 बड़े विवाद, साइना नेहवाल को झटका और सतेंदर मलिक का मुक्‍का

इंग्लैंड के बर्मिंघम में इसी साल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) खेले जाने हैं. जिसको लेकर सभी देशों ने अपनी तैयारियां जोरो शोरों पर शुरू कर दी है. लेकिन भारत में इन खेलों से पहले घमासान मचा हुआ है और दो बड़े विवाद सामने आए हैं. जिसमें एक तरफ जहां भारतीय बैडमिंटन की ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का नाम सामने आया. वहीं भारतीय पहलवान सतेंदर मालिक का मुक्का सुर्ख़ियों में रहा है. ऐसे में क्या है ये दो बड़े विवाद चलिए डालते हैं इन पर एक नजर :-

ट्रायल को लेकर विवाद में फंसी साइना 

राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल की टाइमिंग पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि शायद संघ उन्हें बाहर रखकर खुश है. साइन के इसी बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया और बीएआई व साइना आमने-सामने आ गए. गौरतलब है कि बीएआई ने 15 से 20 अप्रैल को चयन ट्रायल रखा था. जिस पर साइना ने आपत्ति जताई थी. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता साइना इस बार भाग ले पाएंगी या नहीं. बता दें कि बीएआई ने बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 में शामिल खिलाड़ियों को ट्रायल से छूट दी थी लेकिन विश्व रैंकिंग में 16 से 50वें स्थान पर काबिज खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेना था और साइना की रैंकिंग 23 है. यही कारण है कि उन्हें ट्रायल में भाग लेकर टीम में जगह बनानी थी. 


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन

बता दें कि साल 1930 से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पहली बार साल 1934 में भाग लिया था. जिसके बाद से भारत ने अब तक कुल 503 पदक जीते हैं. 15 पदक जीतकर जसपाल राणा राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे सफल भारतीय एथलीट हैं.