Virat Kohli- Anushka Sharma baby boy Akaay: विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बन गए हैं. पत्नी अनुष्का ने बीते दिनों बेटे को जन्म दिया. कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा. वहीं वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. टीम पेरिस ओलिंपिक के टिकट से महज एक जीत दूर हैं.
चलिए जानते हैं 21 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
बुमराह भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम से ‘ रिलीज ’ कर दिया गया, जबकि सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार से रांची में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे मैच के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे.
कोहली दूसरी बार बने पिता
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं. पत्नी अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 15 फरवरी को हमने इस दुनिया में अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया.
मुंबा और टाइटंस के बीच मुकाबला ड्रॉ
यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच को 45-45 से ड्रॉ खेलकर रोमांचक तरीके से अपने अभियान को खत्म किया. तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत 14 रेड अंकों के साथ मैच में सबसे ज्यादा अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बने. यू मुंबा के अमीर मोहम्मद जफरदानेश ने मैच में 11 अंक जुटाये.
सुमित नागल और रामनाथन की धमाकेदार जीत
भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त सुमित नागल और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले रामकुमार रामनाथन ने अपने-अपने मैच जीतकर एटीपी चैलेंजर 100 अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. नागल ने दो घंटे पांच मिनट तक चले मैच में चीनी ताइपे के यू ह्सिउ सू को 7(6)-6, 6-4 से हराया.दूसरी तरफ रामनाथन ने एक घंटे 55 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में पिछले सप्ताह बेंगलुरु ओपन का खिताब जीतने वाले स्टेफानो नेपोलिटानो पर 7-6(5) 7-6(5) से जीत दर्ज की.
पंत आईपीएल में वापसी को तैयार
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर्नाटक के अलूर में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के आयोजित अभ्यास मैच में हिस्सा लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में वापसी की राह पर हैं. पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. इसके कारण उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी थी.
दिल्ली प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की जांच
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) दिल्ली प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के आरोपों के सामने आने के बाद इस खतरे की तह तक पहुंचने के लिए सरकारी एजेंसियों की मदद से देश के विभिन्न शहरों में जांच शुरू करेगा. दिल्ली लीग में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी का संदेह सोमवार को तब पैदा हुआ जब अहबाब एफसी ने रेंजर्स एफसी के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में दो आत्मघाती गोल किये. अहबाब एफसी पहले इस मैच को 4-0 जीत रहा था लेकिन आखिर में उसने 4-2 से जीत दर्ज की.
8 साल के शतरंज खिलाड़ी ने ग्रैंडमास्टर को हराया
भारतीय मूल के सिंगापुर के आठ साल के अश्वथ कौशिक स्विट्जरलैंड में बर्गडोर्फर स्टेडथॉस ओपन टूर्नामेंट में पोलैंड के शतरंज ग्रैंडमास्टर जासेक स्टोपा को हराकर क्लासिकल शतरंज में किसी ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे अश्वथ ने 37 साल के स्टोपा को हराया.
गुलवीर ने गंवाया गोल्ड
भारत के गुलवीर सिंह ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक गंवा दिया, क्योंकि उन्हें ‘लेन उल्लंघन’ के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. गुलवीर ने 3000 मीटर के फाइनल में 8 मिनट 07.48 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था.
22 मार्च से आईपीएल का आगाज
आईपीएल का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा.आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने ये जानकारी दी. आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: -
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर पर लगा एक साल का बैन, इस वजह से मिली बड़ी सजा