Sports News 16 फरवरी: राजकोट टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट, अयहिका-श्रीजा की सबसे बड़ी जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 16 फरवरी:  राजकोट टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट, अयहिका-श्रीजा की सबसे बड़ी जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
ध्रुव जुरेल (बाएं) और आर अश्विन (दाएं) राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन रन लेते हुए

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट

NZ vs SA: न्‍यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत

राजकोट टेस्‍ट में भारतीय टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई है. रोहित शर्मा (Rohit sharma), रवींद्र जडेजा के शतक और सरफराज खान के अर्धशतक के बाद शुक्रवार को आर अश्विन और ध्रुव जुरेल के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई. वहीं दूसरी तरफ स्‍टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला ने दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों सुन यिंगशा और वैंग यिदी को हरा दिया.

चलिए जानते हैं 16 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

भारत पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट 


भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन भारत ने  अपनी पारी में 119 रन और जोड़े. आर अश्विन और ध्रुव जुरेल के बीच 77 रन की पार्टनरशिप हुई. वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 26 रन बनाए.

 

न्‍यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत


केन विलियमसन के शतक के दम पर न्‍यूजीलैंड ने हैमिल्‍टन टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करके इतिहास भी रच दिया. न्यूजीलैंड ने इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज अपने नाम की.  

 

अयहिका की धमाकेदार जीत


स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी भारत की अयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला ने शुक्रवार को दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों सुन यिंगशा और वैंग यिदी को हराया, लेकिन इसके बावजूद भारत को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गत चैंपियन चीन के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.


बैडमिंटन में भारत को ऐतिहासिक मेडल 


भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हांगकांग पर 3-0 की जीत के साथ बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप  में अपना पहला पदक पक्का किया.  शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को हराकर ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के बाद भारत ने दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, अस्मिता चालिहा, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की युगल जोड़ी की जीत के दम पर हांगकांग को हराया.

 

इशान और चाहर रणजी से दूर


इशान किशन झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी के अंतिम दौर का मैच खेलने नहीं उतरे. वहीं दौर के मुकाबलों में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी अपनी घरेलू टीमों का हिस्सा नहीं हैं. अय्यर को हालांकि कमर और ग्रोइन में समस्या है.

 

भारत को मिली हार 


कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के काम नहीं आ सके जिसने एफआईएच प्रो लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम क्वार्टर में तीन गोल गंवा दिये और उसे 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.


जडेजा ने मांगी सरफराज से माफी 


सरफराज ने राजकोट में अपने डेब्‍यू मैच में 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली. वो इंग्‍लैंड के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तेजी से एक रन लेने के लिए बुलाने के जडेजा के गलत फैसले के कारण वह गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए, जिसके बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘‘सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है. यह मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले.


वरुण आरोन ने लिया संन्‍यास

 

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. रणजी ट्रॉफी खत्‍म होने के बाद वो भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबला झारखंड के लिए उनका आखिरी रेड बॉल मैच होगा.

 

दुबई कैपिटल्‍स इंटरनेशनल लीग टी20 के फाइनल में 


दुबई कैपिटल्‍स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के क्‍वालिफायर 2 में डिफेंडिंग चैंपियन गल्‍फ जायंट्स को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब फाइनल में दुबई कैपिटल्‍स का सामना एमआई एमिरेट्स से होगा. जिसने क्‍वालिफायर एक में गल्‍फ को ही 45 रन से हराया था. 

 

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG, 3rd Test: रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी

NZ vs SA: विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक से न्‍यूजीलैंड ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीती टेस्‍ट सीरीज

ILT20: सुपर किंग्‍स के ओपनर के दम पर DCकी फाइनल में धमाकेदार एंट्री, क्‍वालिफायर में डिफेडिंग चैंपियन को 9 विकेट से हराया