IND vs ENG, 3rd Test: रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी

IND vs ENG, 3rd Test:  रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी
रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए

Highlights:

Ind vs ENG, 1st Innings: भारत ने पहली पारी में बनाए

Rajkot test: राजकोट टेस्‍ट में भारत पर लगी पेनल्‍टी

Ind vs ENG, 1st innings report:  राजकोट टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा (Rohit sharma), रवींद्र जडेजा और सरफराज खान के अलावा आर अश्विन (R Ashwin) और ध्रुव जुरेल का भी बल्‍ला चला. भारतीय कप्‍तान रोहित ने 131 रन, जडेजा ने 112 रन, डेब्‍यू मैच में सरफराज खान ने 62 रन और ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए. जबकि आर अश्विन ने भी 37 रन का योगदान दिया. भारत ने दूसरे दिन अपने खाते में 119 रन और जोड़े. इससे पहले भारत ने 326/5 से अपनी पारी को बढ़ाते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. 

 

जडेजा अपना शतक बीते दिन ही पूरा कर चुके थे. 110 रन से आगे उन्‍होंने अपनी पारी बढ़ाई, मगर वो दूसरे दिन सिर्फ दो रन और जोड़ पाए. भारत को दूसरे दिन का पहला झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा. उनके तुरंत बाद जडेजा भी पवेलियन लौट गए. 331 रन पर सात विकेट गिरने के बाद अश्विन और जुरेल ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 77 रन की पार्टनरशिप हुई. लंच के बाद दोनों ने भारत की पारी को 400 पार पहुंचाया. 408 के स्‍कोर पर भारत को आर अश्विन के रूप में झटका लगा. उनके कुछ देर बाद जुरेल भी पवेलियन लौट गए. भारत को आखिरी झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा, जिन्‍होंने 26 रन बनाए.

 

भारत पर लगी पांच रन की पेनल्‍टी

इससे पहले राजकोट टेस्‍ट के पहले दिन भारत ने यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार के रूप में अपने 3 विकेट महज 33 रन पर ही गंवा दिए थे, जिसके बाद रोहित और जडेजा 204 रन की पार्टनरशिप करके भारतीय पारी  को संभाला. इसके बाद सरफराज ने अपने डेब्‍यू मैच में तेज तर्रार बल्‍लेबाजी करके इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. जडेजा की गलती की वजह से सरफराज पहली पारी में रन आउट हो गए थे, जिसके बाद जडेजा ने उनसे माफी भी मांगी. इस दौरान भारत पर पांच रन की पेनल्‍टी भी लगी. दूसरे दिन के पहले सेशन में आर अश्विन के पिच पर दौड़ने की वजह से अंपायर ने भारत पर पेनल्‍टी लगाई. यानी इंग्‍लैंड की टीम अपनी पारी की शुरुआत 5/0 से करेगी. 

 

ये भी पढ़ें:-

NZ vs SA: विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक से न्‍यूजीलैंड ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीती टेस्‍ट सीरीज

ILT20: सुपर किंग्‍स के ओपनर के दम पर DCकी फाइनल में धमाकेदार एंट्री, क्‍वालिफायर में डिफेडिंग चैंपियन को 9 विकेट से हराया

बड़ी खबर: रिजवान पर आईसीसी ने लगाया साढ़े 17 साल का बैन, मैच फिक्सिंग के मामले में मिली करियर खत्‍म कर देने वाली सजा