क्रिकेटर्स के यो-यो टेस्ट पर हार्दिक सिंह का सनसनीखेज दावा, कहा- इतना स्कोर तो जूनियर गर्ल्स टीम की खिलाड़ी कर लेती हैं, इन सात लोगों ने तो...

क्रिकेटर्स के यो-यो टेस्ट पर हार्दिक सिंह का सनसनीखेज दावा, कहा- इतना स्कोर तो जूनियर गर्ल्स टीम की खिलाड़ी कर लेती हैं, इन सात लोगों ने तो...
हार्दिक सिंह ने हॉकी प्‍लेयर्स को क्रिकेटर्स से ज्‍यादा फिट खिलाड़ी बताया

Highlights:

हार्दिक सिंह ने हॉकी प्‍लेयर्स को बताया ज्‍यादा फिट खिलाड़ी

जूनियर महिला हॉकी टीम का यो यो स्‍कोर क्रिकेटर्स के बराबर

विराट कोहली, हार्दिक‍ पंड्या समेत पूरी टीम इंडिया अपनी फिटनेस को लेकर कितनी गंभीर है, इससे हर कोई वाकिफ है. फिटनेस के मामले के भारतीय क्रिकेटर्स कोई लापरवाही नहीं बरतते. कोहली को देखकर तो कई भारतीय क्रिकेटर्स भी फिटनेस को लेकर प्रेरित हुए. उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट प्‍लेयर्स में होती हैं, मगर भारतीय हॉकी मिडफील्‍डर हार्दिक सिंह ऐसा नहीं मानते. ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट हार्दिक‍ का मानना है कि क्रिकेटर्स से ज्‍यादा फिट भारतीय एथलीट हॉकी खिलाड़ी हैं. हार्दिक ने दावा किया है कि हॉकी प्‍लेयर्स का यो- यो टेस्‍ट स्‍कोर भारतीय क्रिकेटर्स से ज्‍यादा है.

 

हॉकी स्टार ने कहा कि उनका और उनके साथियों का यो-यो टेस्ट स्कोर भारतीय क्रिकेटरों से काफी ज्‍यादा है. ये एक ऐसा फैक्‍ट है जो कई लोगों को हैरान कर सकता है. उनका कहना है कि जहां क्रिकेटरों को उनके यो-यो टेस्ट स्कोर 17-18 के कारण सबसे फिट माना जाता है, वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी ऐसे टेस्ट में लगभग 23 स्कोर करते हैं.  यो-यो टेस्ट का इस्तेमाल दुनिया भर में इंटरनेशनल प्‍लेयर्स की फिटनेस का परीक्षण करने के लिए किया जाता है.

 

 

हार्दिक ने यो यो टेस्‍ट को लेकर कुछ समय पहले सिमरनजोत मकर के पॉडकास्‍ट में बात की थी, जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हार्दिक ने कहा-  

 

क्रिकेट में अगर कोई यो-यो टेस्ट में 19 या 20 स्‍कोर कर लेता है तो लोग उसे सबसे फिट कहते हैं. श्रीजेश ने 21 अंक हासिल किए. मेन लेवल 15 से शुरू होता है, आठ स्प्रिंट होते हैं. ये इसी तरह चलता है, 23.8 आखिर है. हमारे पास सात खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23.8 स्‍कोर किया है.

 

कोहली का यो- यो स्‍कोर 18 के करीब है. हार्दिक ने क्रिकेटर्स के 17-18 के यो यो स्‍कोर की तुलना जूनियर महिला हॉकी टीम से की. उन्‍होंने कहा-

 

जूनियर महिला हॉकी टीम का स्‍कोर 17-18 है. हमारा 22-23 स्‍कोर है.


हार्दिक पेरिस ओलिंपिक के बाद से ही मैदान से दूर हैं. उन्‍होंने ओलिंपिक में भारत को ब्रॉन्‍ज दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जहां ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में भारत ने स्‍पेन को 2-1  से हराया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, 60 साल में पहली बार कानपुर में किसी कप्‍तान ने दिखाई इतनी हिम्‍मत

विराट कोहली का जबरा फैन, 58 KM साइकिल चलाकर IND vs BAN टेस्‍ट में स्‍टार खिलाड़ी की बैटिंग देखने पहुंचा 15 साल का स्‍कूलबॉय, Video

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के पहले दिन हुआ सिर्फ 35 ओवर का खेल, बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर बनाए 107 रन