UTT : हरमीत देसाई और यांगजी के धमाकेदार प्रदर्शन से गोवा ने लगातार दूसरी बार जीता अल्टीमेट टेबल टेनिस का खिताब

UTT : हरमीत देसाई और यांगजी के धमाकेदार प्रदर्शन से गोवा ने लगातार दूसरी बार जीता अल्टीमेट टेबल टेनिस का खिताब
ल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) खिताब जीतने के बाद गोवा की टीम

Story Highlights:

UTT : गोवा ने फाइनल में दिल्ली को दी मात

UTT : गोवा ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

UTT : हरमीत देसाई और यांगजी लियू के दमदार खेल से एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने 2018 के चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को फाइनल में 8-2 से हराकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) 2024 अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.एथलीड गोवा चैलेंजर्स इस लीग में खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम है. हरमीत और यांगजी दोनों ने मिक्स्ड डबल्स जीतने से पहले अपने-अपने एकल मैच जीते और एथलीड गोवा चैलेंजर्स के लगातार दूसरे खिताब की नींव रखी.

हरमीत ने पहले मैच में साथियान को हराया 

हरमीत ने पहले पुरुष एकल में साथियान ज्ञानसेकरन को 2-1 (6-11, 11-9, 11-6) से हराकर एथलीड गोवा चैलेंजर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई. यांगजी ने पहले महिला एकल में ओरवान परानांग को 3-0 (11-2, 11-10, 11-9) से हराकर गत विजेता टीम की बढ़त को मजबूत किया.

यांगजी और हरमीत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने इसके बाद मिक्स्ड डबल्स के करीबी मुकाबले में दबंग दिल्ली टीटीसी के ओरवान और साथियान की जोड़ी पर 2-1 (9-11, 11-8, 11-9) से जीत दर्ज की.

इस जीत के बाद गोवा की बढ़त 7-2 की हो गई और टीम को खिताब के लिए सिर्फ एक और अंक की जरूरत थी. मिहाई बोबोसिका ने एंड्रियास लेवेंको पर 1-0 (11-7) की बढ़त बनाने के साथ ही गोवा की टीम की जीत पर मुहर लगा दी.