उज़्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदरिबेक योकूबेव ने फूल और चॉकलेट देकर भारतीय स्टार शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली से माफी मांगी. दरअसल टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में चौथे राउंड का मुकाबला नोदरिबेक और वैशाली से था. मैच से पहले खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. वैशाली ने भी अपना हाथ आगे बड़ाया, मगर नोदरिबेक ने हाथ नहीं मिला और वह सीधे अपनी जगह पर बैठ गए. नोदरिबेक के हाथ ना मिलाने पर बवाल मच गया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. बवाल मचने के बाद वह खुद भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली से माफी मांगने गए.
टाटा स्टील के रेस्ट डे यानी गुरुवार को उन्होंने वैशाली, उनके भाई आर प्रज्ञानंनद से मुलाकात की. उन्होंने वैशाली को फूल और चॉकलेट दिए और हाथ जोड़कर माफी मांगी. नोदरिबेक ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उन्हें उसका पछतावा है. चेसबेस इंडिया ने वैशाली से उनकी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने कहा-
जो भी हुआ, मुझे उसके लिए पछतावा है. हम दोनों के लिए यह एक अजीब सिचुएशन थी. मैं उस दिन जल्दी में था और भूल गया. यह गलतफहमी है, मुझे खेद हैं. आपको और आपके भाई को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं सभी भारतीय शतरंज प्लेयर्स का सम्मान करता हूं. समझने के लिए आपका धन्यवाद.
वैशाली ने नोदरिबेक योकूबेव के माफी मांगने पर कहा कि उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है और वह नहीं चाहती कि जो भी हुआ है, उसे लेकर उन्हें परेशान होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह भी सिचुएशन को अच्छे से समझती है. उन्हें किसी भी बात का बुरा नहीं लग्ज्ञ. सब ठीक है और उन्हें भी इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय स्टार के मिलने के बाद योकूबेव ने यह भी कहा कि उन्हें वैशाली से हाथ ना मिलाने के अपने कारणों के बारे में पहले ही बता देना चाहिए था.
ये भी पढ़ें