भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन निराशाजनक रहा. 35 किलोमीटर पैदल चाल में संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी काफी पीछे रहे. वहीं राम बाबू को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्हें स्पर्धा के दौरान चार बार रेड कार्ड मिले और इस वजह से वह बीच से ही बाहर हो गए. तब तक उन्होंने 24 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी. संदीप पुरुषों की स्पर्धा में 50 एथलीट में 23वें स्थान पर रहे तो प्रियंका को 24वें पायदान से संतोष करना पड़ा.
राम बाबू दो साल पहले बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 27वें पायदान पर रहे थे. वे अभी 2 घंटे, 29 मिनट और 56 सैकेंड के साथ नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं. उनके साथ ही पांच और एथलीट भी डिस्क्वालिफाई किए गए. 50 एथलीट ने पुरुषों की 35 किलोमीटर पैदल चाल में हिस्सा लिया और इनमें से 34 ही रेस पूरी कर सके. छह डिस्क्वालिफाई के अलावा 10 एथलीट रेस पूरी नहीं कर सके.
संदीप कुमार-प्रियंका गोस्वामी के इवेंट में क्या हुआ
39 साल के संदीप ने अंतिम समय में इस इवेंट के लिए जगह बनाई थी. उन्होंने 2.39.14 घंटे में रेस पूरी की. वह 2:35:06 घंटे के अपने पर्सनल और सीजन के सबसे अच्छे रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. महिलाओं में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली प्रियंका ने 3.05.58 घंटे में रेस पूरी की. उनकी स्पर्धा में 46 एथलीट शामिल रही. एक एथलीट को डिस्क्वालिफाई किया गया तो सात रेस पूरी होने से पहले ही बाहर हो गईं. प्रियंका को तीन रेड कार्ड मिले और इस वजह से वह साढ़े तीन मिनट तक पेनल्टी बॉक्स में रही. लेकिन उन्होंने रेस पूरी की. प्रियंका ने 2.56.34 सैकेंड में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.
पूजा हीट्स से बाहर
वहीं महिलाओं की 1500 मीटर रेस में भारत की पूजा दूसरी हीट में 14 एथलीट में 11वें पायदान पर रही. उन्होंने 4.13.75 मिनट में रेस पूरी की. उनका पर्सनल बेस्ट 4.09.52 मिनट का है. वह अब 19 सितंबर को 800 मीटर रेस में शामिल होगी.