World Boxing Championships 2025: जैस्मिन के सिर सजा वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज, पेरिस ओलिंपिक की मेडलिस्‍ट को पीट रचा इतिहास, भारत के महान मुक्‍केबाज की पोती ने भी जीता मेडल

World Boxing Championships 2025: जैस्मिन के सिर सजा वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज, पेरिस ओलिंपिक की मेडलिस्‍ट को पीट रचा इतिहास, भारत के महान मुक्‍केबाज की पोती ने भी जीता मेडल
जीत के बाद जैस्मिन लाम्बोरिया

Story Highlights:

जैस्मिन लाम्बोरिया ने वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत को पहला गोल्‍ड दिलाया.

नूपुर को गोल्‍ड मेडल मुकाबले में हार मिली.

भारतीय मुक्‍केबाज जैस्मिन लाम्बोरिया वर्ल्‍ड चैंपियन बन गई हैं. उन्‍होंने लिवरपूल में वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की झोली में पहला गोल्‍ड मेडल डाला. 57 किलो वेट कैटेगरी में जैस्मिन ने पेरिस ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जूलिया सेरेमेटा को पीट वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. वहीं भारत के महान मुक्‍केबाज हवा सिंह की पड़पोती नूपुर श्योरण को 80 किग्रा से अधिक वाली वेट कैटेगरी में सिल्‍वर से संतोष करना पड़ा.

ऐतिहासिक जीत के बाद जैस्मिन काफी इमोशनल हो गई. उन्‍होंने Olympics.com से बात करते हुए कहा-

यह एहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं वर्ल्‍ड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं. पेरिस 2024 में जल्दी बाहर होने के बाद मैंने अपनी तकनीक और मेंल स्‍ट्रेंथ दोनों पर कड़ी मेहनत की. यह मेडल एक साल के डेडिकेशन का फल है.

नूपुर के मुकाबले की बात करें तो गोल्‍ड मेडल मैच में उन्‍हें पोलैंड की अगाता काज़्मार्स्का के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर हुई, मगर पोलिश मुक्केबाज ने आखिरी सेकंड में एक निर्णायक मुक्का जड़कर नुपुर को विभाजित फैसले में 3-2 से हरा दिया. पूजा रानी ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया. भारत के लिए यह चैंपियनशिप ऐतिहासिक रही, क्‍योंकि तीन महिला मुक्केबाज मीनाक्षी (48 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और नुपुर (80 किग्रा) ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी.

SL vs BAN: श्रीलंका ने जीत से शुरू किया अभियान, बांग्लादेश को छह विकेट से पीटा, हसारंगा-निसांका बने हीरो