भारत के युवा मुक्केबाज हितेश गुलिया ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और एशियाई खेलों के चैंपियन जापान के सेवोन ओकाजावा को हरा दिया है और इसी के साथ ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. हितेश ने 70 किलो वेट कैटेगरी में जापान के स्टार मुक्केबाज को कांटे की टक्कर में 3- 2 से हरा दिया .
ये भी जीते
सेना के बर्तवाल ने विश्व मुक्केबाजी कप के गोल्ड मेडलिस्ट कजाखस्तान के अल्तिनबेक नूरसुल्तान को 5-0 से हराया. सुमित ने साउथ कोरिया के किम हियोन ताए को 75 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5-0 से मात दी. वहीं स्ट्रांजा 2024 पदक विजेता नवीन ने कजाखस्तान के बेकत तंगातार को हराया. मौजूदा महिला 48 किग्रा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, नरेंद्र बेरवाल (+90 किग्रा) और अंकुश फंगाल (80 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए और पदक पक्के किए.
प्रीति पंवार का पदक पक्का
इससे पहले प्रीति पंवार ने एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए भारत के लिए पदक पक्का किया. हेपेटाइटिस ए से जूझने के बाद और इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल दूर रहने वाली प्रीति ने हांग्झोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता उज्बेकिस्तान की निगिना उक्तामोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

