बुल्गारिया में जारी अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग(कुश्ती) चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships) में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने इतिहास रच डाला है. भारत की युवा पहलवान अंतिम ने 53 किग्रा भारवर्ग कज़ाकस्तान की एटलिन को 8-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली इकलौटी भारतीय महिला पहलवान भी बन गई हैं. वहीं अंतिम के अलावा प्रियंका ने 65 किग्रा भार वर्ग और सोनम मलिक ने 62 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
कैसे पड़ा अंतिम नाम
अंतिम पंघाल की बात करें तो उनके नाम को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प बात निकलकर सामने आई है. 17 साल की अंतिम के माता-पिता हरियाणा में रोहतक के रहने वाले हैं. उनका मानना था कि तीन बेटियां हो चुकी थी. इसके बाद जब एक और बेटी जन्मी तो उन्होंने उसका नाम ही अंतिम रख दिया. जिससे आगे और बेटी न हो.