दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन समाप्त करने के बाद अब पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित तमाम पहलवानों ने अमित शाह से ब्रज भूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है.
रविवार यानि चार जून को सभी पहलवानों ने अमित शाह के साथ बैठक में घंटों बातचीत की और ब्रजभूषण के खिलाफ चार्जशीत फाइल करने व उनकी गिरफ्तारी होने की मांग रखी है. हालांकि इस बैठक के बाद अभी तक कोई ऐसा फैसला नहीं किया गया है.
एक महीने तक किया धरना प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने करीब एक महीने तक धरना प्रदर्शन किया और विनेश फोगाट सहित एक नाबालिग पहलवान ने भी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रज भूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. हालांकि अभी तक इस मामले में कार्रवाई कहां तक हुई है और आगे क्या हुआ है. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जबकि धरना करने के बाद जब दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी तो सुप्रीम कोर्ट के कहने पर ब्रजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
गंगा में प्रवाहित करने गए थे मेडल
जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को हाल ही में कानून का उल्लंघन करने के चलते धरना स्थल से हटा दिया गया था. पुलिस का कहना था कि पहलवान नई संसद की तरफ मार्च करना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने बैरिकेड भी तोड़ दिए थे. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. लेकिन पहलवान इसके बाद भी नहीं माने और जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद सभी पहलवानों ने हरिद्वार की तरफ कूच किया. जहां पर पहलवानों ने ओलिंपिक मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का बड़ा प्लान बनाया था. मगर कई किसान नेताओं के कहने पर पहलवानों ने अपना फैसला वापस लिया और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था. इस पर ही पहलवानों की मुलाकात अमित शाह से हुई. अब देखना होगा कि पहलवानों के मामले पर क्या कदम उठाया जाता है.
ये भी पढ़ें :-