बड़ी खबर: भारतीय कुश्ती महासंघ से सरकार ने हटाया सस्‍पेंशन, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को दिया पूरा कंट्रोल

बड़ी खबर: भारतीय कुश्ती महासंघ से सरकार ने हटाया सस्‍पेंशन, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को दिया पूरा कंट्रोल
बृजभूषक शरण सिंह के साथ संजय सिंह (दाएं)

Story Highlights:

खेल मंत्रालय ने साल 2023 में भारतीय कुश्‍ती महासंघ को निलंबित कर दिया था.

दिशा-निर्देशों के साथ मंत्रालय ने सस्‍पेंशन हटा दिया है.

भारतीय कुश्‍ती महासंघ का पूरा कंट्रोल बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के हाथों में आ गया है. खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर से निलंबन हटा लिया है.सरकार ने WFI के अध्यक्ष संजय सिंह को पूरा नियंत्रण दे दिया है.संजय सिंह महिला पहलवानों  के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को एक आदेश के जरिए भारतीय कुश्‍ती महासंघ को निलंबित कर दिया था और भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को रोज  के मामलों को चलाने के लिए एक एड हॉक कमिटी बनाने को कहा था. 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बवाल मचाने वाले पाकिस्‍तान दिग्‍गजों को ICC का जवाब, क्‍लोजिंग सेरेमनी में PCB की गैरमौजूदगी की वजह का किया खुलासा