साल 2022 खेल की दुनिया के लिहाज से काफी शानदार रहा. बैडमिंटन में भारतीय शटलर्स ने 73 साल बाद थॉमस कप पर कब्जा कर नया इतिहास बनाया. वहीं जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. ऐसे में इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया. हम आपके लिए दुनिया के उन तमाम खेलों के वो शानदार लम्हें लेकर आए हैं जिन्होंने इस साल को और रंगीन बना दिया.
जैवलिन थ्रो- भारतीय एथलेटिक्स के लिए ये साल काफी धांसू रहा. इसमें सबसे पहले नीरज चोपड़ा का नाम आता है. ओलिंपिक चैंपियन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास बनाया. 24 साल के नीरज ने 88.13 मीटर का थ्रो फेंक दूसरा पायदान हासिल किया. वहीं लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद नीरज ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बने.
थॉमस कप- भारतीय बैडमिंटन कंटिजेंट ने 73 साल का लंबा सूखा खत्म किया और थॉमस कप पर कब्जा किया. थॉमस कप को बैडमिंटन का सबसे बड़ा कॉम्पिटिनशन माना जाता है. भारतीय टीम ने मलेशिया और इंडोनेशिया को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की थी.
बैडमिंटन- 13 साल की मेहनत के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पहली बार CWG में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय शटलर ने कनाडा की मेशल ली को फाइनल में हराया था.
मीराबाई चानू- कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स 2022 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मीराबाई 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड अपने नाम कर चुकी हैं.
सात्विक और चिराग- अगस्त में भारतीय स्टार शटलर जोड़ी सात्विक साईराज और चिराज शेट्टी पहले ऐसे भारतीय जोड़ी बने जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता.
शरत कमल- 40 साल के शरत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से चार पदक के साथ सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी के रूप में लौटे थे. मिक्स्ड डबल्स में एक गोल्ड के अलावा शरत ने 16 साल बाद सिंगल्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था. शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल मिलाकर 13 पदक जीते हैं.
रेसलिंग- भारतीय युवा रेसलर अमन सहरावत ने स्पेन में U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और इतिहास रच दिया. 18 साल के अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में तुर्की के पहलवान अहमत डूमन के खिलाफ 12-4 से जीत के साथ ये अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की. यहां तक कि इस टूर्नामेंट में ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने इससे पहले रजत पदक जीते थे.
लक्ष्य सेन- पहली बार सुपर 500 टाइटल और दो वर्ल्ड टूर टाइटल्स जीतने के बाद लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में उन्होंने ब्रान्ज मेडल जीता.
निकहत जरीन- मैरी कॉम के बाद बॉक्सिंग में फिलहाल निकहत जरीन का नाम चल रहा है. 26 साल की इस बॉक्सर ने पहले तो कॉमनवेल्थ वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
हॉकी- भारतीय महिला टीम ने 16 साल का सूखा खत्म किया और कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया था.
एफ1- साल 2022 में 73वें फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस साल इस खेल के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए थे. साल 2021 में ही इसे लागू होना था लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पाया. ड्राइवर्स चैंपियन मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने जापानी ग्रां प्री में अपना दूसरा टाइटल जीता. जब रेड बुल रेसिंग ने अपना पांचवा वर्ल्ड कंस्ट्रक्टर चैंपियनशिप जीता. वहीं ये चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल के लिए फाइनल सीजन था. जबकि 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन लेविस हैमिल्टन के लिए मर्सिडीज के साख खराब सीजन रहा. वहीं साल 2022 अबू धाबी ग्रां प्री में मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने टाइटल जीता था जबकि चार्ल्स लेकरेक दूसरे पायदान पर रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स और सैम करन ने अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रन बनाए जिसाक इंग्लैंड ने आसानी से पीछा कर लिया. यह दूसरा मौका था जब इंग्लैंड ने इस तरह का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले टीम 2010 में भी चैंपियन बनी थी.
प्रो कबड्डी- प्रो कबड्डी में जयपुर की पिंक पैंथर्स ने मुंबई की पुनेरी पलटन को 33-29 से हराया. ये टीम का दूरा प्रो कबड्डी लीग चैंपियनशिप है. अभिषेक बच्चन की टीम अब टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने एक से ज्यादा सीजन जीते हैं. पहले नंबर पर पटना पाइरेट्स है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022- कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. 36 साल बाद अर्जेंटीना विश्व कप जीतने में सफल रहा है. उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया. निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया. वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था. उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया.
एशिया कप- श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराकर एशिया कप-2022 का खिताब जीत अपने नाम किया था. यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए थे. लेकिन पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई.