Exclusvie| WrestleMania39 के आगाज से पहले WWE दिग्गज शॉन माइकल ने अंडरटेकर से फाइट को किया याद, कहा - मेरे जीवन में...

Exclusvie| WrestleMania39 के आगाज से पहले WWE दिग्गज शॉन माइकल ने अंडरटेकर से फाइट को किया याद, कहा - मेरे जीवन में...

भारत में जहां 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज होने जा रहा है. वहीं अमेरिका में दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग इवेंट WrestleMania39 का आगाज होने वाला है. इसके लिए स्पोर्ट्सतक ने भी अमेरिका की सरजमीं पर कदम रख दिया है. जहां पर अमेरिका के लॉस एंजिल्स से WWE दिग्गज रेसलर शॉन माइकल्स ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में WrestleMania के मंच पर ही अपनी अंडरटेकर के साथ फाइट को याद भी किया है.

 

शॉन माइकल्स से शेयर की यादें 


WWE WrestleMania39 का आगाज एक अप्रैल को होगा और दो अप्रैल को इसका समापन होगा. भारत में WrestleMania39 के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. इसी बीच स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए शॉन माइकल्स से जब उनकी WrestleMania में अंडरटेकर से फाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मेरी जीवन का सबसे बड़ा इवेंट था. उस फाइट को मैं कभी नहीं भुला सकता. हालांकि जब भी मैं लॉस एंजिल्स आता हूं तो दो चीजे मेरे जेहन में ताजा हो जाती हैं. यहां मैंने WWE चैंपियनशिप एनाहाइम में जीती थी. जबकि दूसरा कर्ट एंगल से जो मेरी फाइट हुई थी. अब इस सप्ताह WrestleMania39 होनी है और इसके हम सभी काफी उत्साहित हैं."

 

वहीं WrestleMania39 के मंच से शॉन माइकल्स ने WWE स्टार बनने के लिए होने वाली क्वालिटी के बारे में कहा, "एक WWE स्टार बनने के लिए आपके अंदर जबरदस्त एथलेटिक एबिलिटी और दमदार व्यक्तित्व भी होना चाहिए. इन दोनों चीजों का मिश्रण ही आपको बेहतरीन WWE स्टार बना सकता है.

 

भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा भी किया 


अंत में शॉन माइकल्स ने भारत में WWE के फैंस को ख़ास मैसेज देते हुए कहा कि आप सभी का शुक्रिया. भारत में WWE के काफी फैंस हैं और काफी समर्थन व प्यार मिलता है. मैं बस उन्हें यही कहना चाहता हूं कि हम सभी तहे दिल से आपके शुक्रगुजार हैं और हम इन सब चीजों की कभी नहीं भूलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

एमएस धोनी हो सकते हैं बाहर, गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को जोरदार झटका: रिपोर्ट

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज, U-19 वर्ल्ड कप खिलाड़ी ने किया रिप्लेस