भारत में जहां दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. वहीं रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बना चुकी WWE की साल के सबसे बड़े फाइटिंग इवेंट WrestleMania 39 के लिए रिंग सज चुका है. साल 1985 से चली आ रही रेसलमेनिया के फैंस पूरी दुनिया में है और हर कोई इसे देखने के लिए बेताब रहता है. WrestleMania 39 का आगाज एक अप्रैल से होगा और दो दिन ये खेली जाएगी. जिसका समापन दो अप्रैल को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा. जबकि भारत में बात करें तो हमें WrestleMania 39 दो अप्रैल और तीन अप्रैल को सुबह साढ़े पांच बजे देखने को मिलेगी. हर बार की तरह इस बार WrestleMania 39 में क्या है ख़ास और जॉन सीना से लेकर रोमन रेंस तक सभी कौन-कौन सी फाइट में विरोधियों को चटाएंगे धूल डालते हैं एक नजर :-
रोमन रेंस बनाएंगे रिकॉर्ड
WrestleMania में अभी तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. लेकिन WrestleMania 39 के लिए जैसे ही रोमन रेंस रिंग में उतरेंगे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. रेंस की फाइट अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टाइटल के लिए कोडी रोड्स से है. ये टाइटल अभी रोमन रेंस के पास ही है और वह WrestleMania 39 में इसे डिफेंड करते हुए नजर आएंगे. इस तरह लगातार तीसरी बार रोमन रेंस WrestleMania में चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले पहले WWE फाइटर बन जाएंगे. रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स से तगड़ा होगा और देखना होगा कि कौन बाजी मारता है.
John Cena (जॉन सीना) बनना चाहेंगे अमेरिका के चैंपियन
WrestleMania 39 में पूरी दुनिया से फैंस का प्यार पाने वाले John Cena भी अपनी टोपी हवा में फेंककर फाइट करते हुए नजर आएंगे. जॉन सीना की फाइट का हर कोई दीवाना है. WrestleMania 39 में एक बार फिर सभी सीना से जीत की उम्मीद करना चाहेंगे. हालांकि सीना का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी से है. जो टाइटल डिफेंड करते नजर आएंगे.
'Hell in a Cell' का मैच होगा आकर्षण का केंद्र
WWE WrestleMania 39 में सुपर स्टार Edge का सामना Finn Balor से होगा. ये मैच धमाकेदार होगा क्योंकि इसमें पिन फॉल सबमिशन नहीं है और अंत तक लड़ाई जारी रहेगी. ये मैच तभी समाप्त होगा जब कोई एक फाइटर आई क्विट यानि अपनी हार को कबूलेगा. फिन और एज के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं इन दोनों के बीच मैच Hell in a Cell यानि पिंजड़े के अंदर होगा. जिससे WrestleMania 39 का ये सबसे आकर्षक मैच भी माना जा रहा है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक टाइटल और रिंग में उतरेंगे तीन फाइटर
WWE ने WrestleMania 39 में एक जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच रखा है. जिसमें एक टाइटल के लिए तीन फाइटर रिंग में अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए नजर आएंगे. इस मैच में गुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर रिंग में लड़ते हुए नजर आएंगे. ये टाइटल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा और तीनों ही फाइटर काफी ताकतवर हैं. जिनके मूव्स देखते ही बनते हैं. ये मैच भी सबसे खास बन सकता है.
ब्रॉक लैसनर के सामने नाइजीरियन जायंट
WWE के कुख्यात और फेमस रिंग मास्टर ब्रॉक लैसनर का मुकाबला भी WrestleMania 39 में होने वाला है. अंडरटेकर, केन और जॉन सीना जैसे खिलाड़ियों को हराकर अपना नाम बनाने वाले लैसनर का सामना इस बार 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट ओमोस से होगा. ओमोस को जहां भविष्य का स्टार माना जा रहा है. वहीं लैसनर बहुत की कम WWE में दिखाई देते है. इस लिहाज से ओमोस जीत भी सकते है लेकिन लैसनर उन्हें कोई मौक़ा नहीं देना चाहेंगे.
WWE WrestleMania 39 के सभी मुकाबले इस प्रकार हैं :-
मेन इवेंट: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप - रोमन रेंस बनाम कोड़ी रोड्स
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप :- ऑस्टिन थ्योरी बनाम जॉन सीना
सेठ "फ्रीकिन" : रॉलिन्स बनाम लोगान पॉल
स्मैकडाउन वीमेंस चैंपियनशिप : शार्लेट फ्लेयर बनाम रिया रिप्ले
WWE टैग टीम चैंपियंस : द उसोस बनाम सामी जेन और केविन ओवेन्स
RAW वीमेंस चैंपियनशिप : बियांका बेलेयर बनाम असुका
ट्रिश स्ट्रॉस, लिटा और बैकी लिंच बनाम डैमेज CTRL (सिक्स-वुमन टैग टीम मैच)
ब्रॉक लैसनर बनाम ओमोस
एज बनाम फिन बैलर (Hell in a Cell Match)
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप : गुंथर बनाम ड्रू मैकइंटायर बनाम शेमस (ट्रिपल थ्रेट मैच)
महिला WrestleMania 39 शोकेस मैच
पुरुषों का WrestleMania 39 शोकेस मैच
रे मिस्टेरियो बनाम डोमिनिक मिस्टेरियो
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 Opening Ceremony में फिल्मी स्टार्स जमाएंगे रंग, अरिजीत सिंह-तमन्ना भाटिया के साथ ये सितारे आएंगे नज़र
विराट कोहली ने बेची अपनी कई लग्जरी और महंगी कारें, जानिए क्यों खाली किया गाड़ियों का काफिला