EURO CUP 2024 : जर्मनी में जारी यूरो कप 2024 में अल्बेनिया टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 की रनर अप क्रोएशिया को जीत से दुर रखकर धमाल कर डाला. अल्बेनिया ने क्रोएशिया के सामने दमदार खेल दिखाया और मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुए. जिससे दोनों टीमें अभी नॉकआउट स्टेज में जाने की रेस में बनी हुई हैं. लेकिन क्रोएशिया का गोल डिफ़रेंस (-3) अब अल्बेनिया (-1) से अधिक होने के चलते उस पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है. अब क्रोएशिया को हर हाल में इटली के खिलाफ न सिर्फ दमदार जीत बल्कि गोल डिफ़रेंस भी कम करना होगा. वहीं अन्य मैच में मेजबान जर्मनी ने हंगरी के खिलाफ 2-0 जे जीत दर्ज करके यूरो कप 2024 के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाए और ऐसा करने वाली अभी तक टूर्नामेंट की पहली टीम बनी.
पहले हाफ में अल्बेनिया ने खोला खाता
अल्बेनिया और क्रोएशिया के बीच मैच की बात करें तो बाल्कन देश की टीमों के बीच पहला प्रतिस्पर्धी मैच भी था. क्रोएशिया ने शुरू से ही बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन अल्बेनिया के काजिम लैसी ने हेडर से 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बह्द्त दिला डाली. इसके बाद पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका.
दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने दागे दो गोल लेकिन अल्बेनिया ने अंत में पलटा पासा
जर्मनी ने नॉकआउट स्टेज में की एंट्री
वहीं जर्मनी की बात करें तो हंगरी के सामने उसके लिए मैच के 22वें मिनट में जमाल मुसियाला ने शानदार गोल दागा. इसके बाद दूसरे हाफ में इल्के गुंडोगन ने 67वें मिनट में बेहतरीन गोल करके जर्मनी को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला डाली थी. पूरे मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ियों ने जर्मनी के डिफेंस को भेदते हुए चार शॉट्स लगाए लेकिन एक में भी गोल नहीं मिला. जबकि जर्मनी ने करीब 70 प्रतिशत तक मैच में गेंद अपने पास रखते हुए हंगरी को ज्यादा मौका नहीं दिया. अब जर्मनी की टीम ने स्कॉटलैंड के सामने 5-1 और हंगरी के सामने 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद राउंड ऑफ़ 16 यानि नॉकआउट स्टेज में जगह बना डाली. जबकि हंगरी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO