साल 2022 फुटबॉल जगत के लिए काफी रोमांचक रहा. इसके अंत में जहां होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पूरी दुनिया के फैंस को लियोनल मेसी का मैजिक देखने को मिला. वहीं वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हारकर भी फ्रांस के कायलियन एम्बापे हीरो बनकर उभरे और उनकी तुलना दिग्गजों से की जाने लगी है. मेसी की अर्जेंटीना ने माराडोना के 1986 में वर्ल्ड कप जीतने के 36 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं चैंपियंस लीग में करीम बेंजेमा का जादू चला और उन्हें फुटबॉल के बेलोन डी'ओर अवार्ड से नवाजा गया. ऐसे में जानते हैं कि साल 2022 में मेसी के मैजिक से लेकर भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप तक कैसा रहा फुटबॉल का सफर :-
माने का धमाल
लिवरपूल से बायर्न म्यूनिख जाने वाले सेनेगल के स्टार खिलाड़ी सदियो माने ने दमदार खेल दिखाया. जिससे उनकी टीम सेनेगल ने अपने फुटबॉल इतिहास में पहली बार अफ्रीका कप ऑफ़ नेशन के खिताब पर कब्जा जमाया. हालांकि माने की किस्मत खराब रही और वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले चोटिल हो गए. जिसके चलते वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल सके.
महिला एशिया कप
इसी समय भारत में महिला फुटबॉल का महिल एएफसी महिला एशिया कप खेला जाना था. लेकिन महिला फुटबॉल टीम में कोरोना के कई मामले सामने आ गए. जिसके चलते पहले मैच के बाद भारतीय टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
मैनचेस्टर सिटी और मेसी की पीएसजी बनी चैंपियन
वहीं मई से जून के महीने के बीच ही इंग्लिश प्रीमियर लीग पर मैनचेस्टर सिटी का दबदबा बना रहा और उसने प्रीमियर लीग पर कुल 6वीं बार कब्जा किया. वहीं जर्मनी की बुंदेसलीगा के सीजन 2021-22 सीजन पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमाया. जबकि फ्रांस की लीग-1 में लियोनल मेसी और कायलियन एम्बापे जैसे सितारों से सजी पीएसजी ने कब्जा जमाया.
रियल मैड्रिड जीता चैंपियंस लीग
सभी देशों की लीग के बाद यूएफा चैंपियंस लीग की बात करें तो इस पर एक बार फिर से स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड की बादशाहत कायम रही. मैड्रिड की टीम ने लिवरपूल को फाइनल में 1-0 से हराया और 14वीं बार यूएफा चैंपियंस लीग के खिताब पर कब्जा जमाया.
इंग्लैंड की महिला टीम बनी चैंपियन
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम भले ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ख़िताब पर कब्जा नहीं जमा सकी. मगर उनकी महिला फुटबॉल टीम ने जरूर यूरोप में अपना दबदबा कायम किया. इंग्लैंड की महिला टीम ने फाइनल में जर्मनी को हराया. मैच के रेगुलेशन टाइम में 1-1 की बराबरी के बाद क्लोए केली ने मैच के एक्स्ट्रा टाइम के अंत में बेहतरीन गोल किया. जिससे पूरा इंग्लैंड ख़ुशी से झूम उठा. केली के इसी गोल से इंग्लैंड ने जर्मनी को फाइनल में 2-1 से हराया.
बेंजेमा को मिला बेलोन डी'ओर अवार्ड
फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने इस साल बेलोन डी'ओर की रेस में सभी को पछाड़ डाला. रियल मैड्रिड की तरफ से खेलते हुए बेंजेमा ने पिछले साल 46 मैचों में 44 गोल किए थे. जिसमें15 गोल चैंपियंस लीग में किए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बेलोन डी'ओर से नवाजा गया. जिनेदिन जिदान के 1998 में बेलोन डी'ओर जीतने के 24 साल बाद इस अवार्ड को पाने वाले बेंजेमा फ्रांस के पहले फुटबॉलर बने.
भारत में हुआ अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप
भारतीय फुटबॉल के लिए अक्टूबर के महीने में तब बड़ा अवसर आया. जब उसने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा संभाला और इसे सफलतापूर्वक संपन्न भी किया. अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप भारत में पहली बार खेला गया और इसमें भारत को मेजबान होने के चलते खेलने का मौका भी मिला. हालांकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी और स्पेन ने कोलंबिया को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 और मेसी का मैजिक
साल 2022 के अंत नवंबर और दिसंबर महीने में दुनिया के सबसे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हुआ. जिसमें एक से बढ़कर एक उलटफेर देखने को मिले. मोरक्को जैसी टीम ने जहां बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल को हराकर उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर किया. वहीं अर्जेंटीना से आने वाले स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम को भी सऊदी अरब ने पहले मैच में हराकर दो से तीन दिन तक जश्न मनाया. हालांकि पहला मैच हारने के बाद मेसी की अर्जेंटीना ने दमदार वापसी की और रोमांचक फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. जिससे अपना अंतिम वर्ल्ड खेलने वाले मेसी का सपना भी साकार हो गया.