फ्रांच की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एलाइज कार्नेट ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हार के बाद संन्यास ले लिया है. उनके नाम लगातार 69 ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है. कार्नेट को पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन से 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा. फ्रांस की 34 साल की खिलाड़ी कॉर्नेट को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा.
मैच के बाद कोर्ट पर आयोजित समारोह में फ्रांसीसी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष गाइल्स मोरेटन और टूर्नामेंट निदेशक एमेली मौरेस्मो ने भी हिस्सा लिया. कार्नेट ने अपने परिवार और फ्रांस के फैंस को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा-
ये विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा मैं आखिरी बार महसूस कर रही हूं.
कार्नेट के पास एक ग्रैंड स्लैम भी है, जो उन्होंने जूनियर लेवल पर साल 2007 में जीता था. कार्नेट ने ग्रैंडस्लैम जूनियर 2007 फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था. सिंगल्स में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11 थी. साल 2009 में वो वर्ल्ड नंबर 11 पर मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: