Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत छह टीमों से खेलेगा 32 मैच, चैंपियंस ट्रॉफी समेत यहां जानें IPL 2025 तक का पूरा शेड्यूल
Advertisement
Advertisement
Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के बाद छह टीमों से भारत का सामना
Team India Schedule: टीम इंडिया खेलेगी 32 मैच
टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान में बिजी है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम की नजर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर है. एक से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम न्यूयॉर्क पहुंच गई है और तैयारी भी शुरू कर दी है. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल और बिजी होने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत सात टीमों के साथ 32 मैच खेलेगा. जिसमें तीन विदेशी दौरे और तीन घरेलू सीरीज शामिल है. इन 32 मैचों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर निशाना होगा. आईपीएल 2025 तक किन टीमों के साथ कितने मैच खेलेगा भारत, यहां जानें पूरा शेड्यूल-
टीम | टी20 | वनडे | टेस्ट |
जिम्बाब्वे | 5 | - | - |
श्रीलंका | 3 | 3 | - |
बांग्लादेश | 3 | - | 2 |
न्यूजीलैंड | - | - | 3 |
ऑस्ट्रेलिया | - | - | 5 |
इंग्लैंड | 5 | 3 | - |
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद दो दौरे
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर जाएंगी. जहां बड़े खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम पांच टीमों की टी20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. दो दौरों के बाद भारत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. उसके बाद कीवी टीम के खिलाफ भारत तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया की नजर
घरेलू जमीं पर लगातार दो टीमों की मेजबानी करने के बाद टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां मेजबान के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस टॉफी में पहली बार दोनों के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इससे पहले ये चार मैचों की सीरीज हुआ करती थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम अपने घर में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली और इसके बाद टीम के टारगेट पर चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जो फरवरी - मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:
Advertisement