PAK vs UAE : पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में जबसे भारत के सामने हार मिली. उसके बाद से उनकी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है. दुबई के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा हार के बाद प्रेजेंटेशन में इंटरव्यू देने नहीं आए. ये विवाद बढ़ता गया और अब मामला पाकिस्तान के बीच से ही एशिया कप छोड़कर घर जाने तक आ गया है.
पाकिस्तान की अब क्या है मांग ?
अब स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी को फिर से एंडी पॉयक्रॉफ्ट को अपने मैच से हटाए जाने को लेकर पत्र लिखा है. पाकिस्तान टीम ने मांग रखी है कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से नहीं तो उनके मैच से हटाया जाए तभी उनकी टीम मैदान में आएगी. ऐसे में एक सूत्र ने बताया कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट की जगह आईसीसी रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान के मैच में मैच रेफरी बना सकती है. जिससे समस्या का हल निकल सकता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट को अगर नहीं हटाया गया तो उनकी टीम दुबई के मैदान में नहीं आएगी.
पाकिस्तान के लिए सुपर-4 में जाने का आखिरी मौका
वहीं एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में ग्रुप-ए से टीम इंडिया जहां पहले ही दो जीत से क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए अंतिम मैच करो या मरो वाला बन गया है. पाकिस्तान की टीम अगर यूएई से अंतिम मैच 17 सितंबर को हार जाती है तो उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. इसलिए पाकिस्तान को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो अंतिम मैच जीतना होगा. अन्यथा उनके लिए ये मैच आखिरी भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-