Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम को जबसे भारत से हार मिली तो उसके लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है. टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को सात विकेट से धोया. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा सहित उनकी उनकी टीम के सभी खिलाड़ी हैरान हो गए. इस नो हैंडशेक के चलते सलमान आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए और उसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को ना सिर्फ हटाए जाने की डीमांड रखी बल्कि एशिया कप बीच में ही छोड़कर चले जाने की धमकी भी दी. जिसके चलते मीडिया में तमाम रिपोर्ट्स चल रही थी कि पाकिस्तान टीम एशिया कप छोड़कर जा सकती है और यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी. इस पर एक बड़ी अपडेट आई है.
स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार एंडी पॉयक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्ड्सन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैच रेफरी का रोल दिया जाएगा, जबकि रिचर्डसन बाकी मैचों में अपना काम जारी रखेंगे.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति
अब एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में ग्रुप-ए से टीम इंडिया जहां पहले ही दो जीत से क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए अंतिम मैच करो या मरो वाला बन गया है. पाकिस्तान की टीम अगर यूएई से अंतिम मैच 17 सितंबर को हार जाती है तो उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. इसलिए पाकिस्तान को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो अंतिम मैच जीतना होगा. अन्यथा उनके लिए ये मैच आखिरी भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-