BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बल्लेबाजों पर जमकर बरसे कप्तान राशिद खान, कहा- अब श्रीलंका के...

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बल्लेबाजों पर जमकर बरसे कप्तान राशिद खान, कहा- अब श्रीलंका के...
हार के बाद निराश राशिद खान

Story Highlights:

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा दिया

हार के बाद राशिद खान गुस्से में दिखे

BCCI Selectors: प्रज्ञान ओझा के साथ इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का भी नेशनल सेलेक्टर बनन तय, अगरकर के साथ करेंगे काम

8 रन से हारा अफगानिस्तान

सैफ हसन और तंजीद हसन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े, लेकिन हसन 30 रन बनाकर आउट हो गए. तंजीद ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 51 रन की शानदार पारी खेली. 11वें ओवर में 87-1 के स्कोर पर बांग्लादेश 180 से ज्यादा रन बनाने की स्थिति में था, लेकिन अफगानिस्तान ने जोरदार वापसी की और उन्हें 154-5 पर रोक दिया. राशिद खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 26 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि नूर अहमद ने 23 रन देकर दो विकेट झटके.

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच सकी और 13वें ओवर में वे ही टीम ने 77 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. फिर अजमतुल्लाह उमरजई ने 16 गेंदों में 30 रन बनाकर मैच में जान फूंक दी. उनके आउट होने के बाद राशिद खान ने कुछ जोरदार शॉट्स लगाए और बांग्लादेश को डरा दिया, लेकिन उनकी देर से की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी काफी नहीं थी. अफगानिस्तान 146 रन पर ऑलआउट हो गया.

हार के बाद क्या बोले राशिद खान

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद राशिद खान ने कहा कि, हम आखिरी पल तक मैच में बने हुए थे, लेकिन इसे जीत नहीं सके. 18 गेंदों में 30 रन बनाना पूरी तरह संभव था. हमने उस तरह का क्रिकेट नहीं खेला, जिसके लिए हम मशहूर हैं, आक्रामक क्रिकेट. हमने खुद पर बहुत दबाव बनने दिया. गेंदबाजी में जिस तरह हमने वापसी की और उन्हें 160 रन से नीचे रोका, वह शानदार था, लेकिन बल्लेबाजी में हमने कुछ गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेले. टी20 में कभी-कभी विपक्षी टीम पहले छह ओवरों में खेल को अपने पक्ष में कर लेती है, लेकिन फिर आपको वापसी करनी होती है. इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. एशिया कप में हर मैच महत्वपूर्ण है. हमें श्रीलंका के खिलाफ अच्छी तरह तैयार रहना होगा, यह हमारे लिए एक बड़ा चुनौती होगी.