नई दिल्ली। राफेल नडाल टेनिस जगत के नए शहंशाह बन गए हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले में उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है. राफेल नडाल ने अपने दोस्त और प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है. 29 जनवरी को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में डैनियल मेदवेदेव को 2-6,6-7,6-4,6-4,7-5 से मात देकर ऑस्ट्रलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले वर्ल्ड के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल ने 21 ग्रैंड स्लैम जीतकर एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. वहीं रोजर फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम का खिताब है.
फेडरर ने दी बधाई
राफेल नडाल के इस ऐतिहासिक जीत पर 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर नडाल को 21 ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए बधाई दी है. फेडरर ने लिखा है "क्या शानदार मैच था. मेरे दोस्त और बेहतरीन प्रतिद्वंदी राफेल नडाल, 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरूष टेनिस खिलाड़ी बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं. कुछ दिन पहले ही हम मजाक कर रहे थे कि हम दोनों बैसाखी के सहारे चल रहे होंगे. जबरदस्त. कभी भी इस महान चैंपियन को कम मत समझों."
मुझे तुमपर गर्व है
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर ने लिखा "आपके काम का शानदार तरीका, समर्पण और फाइटिंग स्पिरिट मेरे लिए और पूरी दुनिया में अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा है. मुझे गर्व है कि इस दौर में आपके साथ खेला और आपको और अधिक हासिल करने के लिए प्ररित करने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्वित हूं, जैसा कि पिछले 18 सालों में आपने मेरे लिए किया है. मुझे यकीन है आप आगे भी और उपलब्धियां हासिल करेंगे, लेकिन अभी इसका आनंद लें."
जीत के बाद बोले नडाल
21 ग्रैंड स्लैम जीतकर नया इतिहास बनाने वाले नडाल ने कहा कि, मेरे टेनिस करियर के सबसे भावनात्मक मुकाबलों में से एक. मेरे लिए यह शानदार मुकाबला था. मैं ईमानदारी से कहूं तो डेढ़ महीने पहले मुझे नहीं पता था कि मैं टूर पर दोबारा खेल पाऊंगा या नहीं. इसमे कोई संदेह नहीं कि ये संभवत मेरे टेनिस करियर के बसे भावनात्मक महीनों में से रहे. पिछले तीन हफ्तों से मुझे जो समर्थन मिला वह पूरे जीवन मेरे दिल में रहेगा.