फ्रेंच ओपन : दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी को सिलिच ने किया बाहर, सितसिपास का भी सफर खत्म

फ्रेंच ओपन : दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी को सिलिच ने किया बाहर, सितसिपास का भी सफर खत्म

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 20वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने कमाल कर दिया है. सिलिच ने दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी मेदवेदेव को मात दे दी. सिलिच ने यहां 6-2, 6-3, 6-2 से हराया. मेदवेदेव शुरुआत से ही अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे और समय के साथ सिलिच का खेल और मजबूत होता चला गया. वहीं कई सारे एरर के चलते मेदवेदेव को नुकसान उठाना पड़ा. सिलिच यहां तीसरी बार फ्रेंच ओपन क्वार्टफाइनल में पहुंचे हैं. साल 2014 में ये खिलाड़ी यूएस ओपन का विजेता रह चुका है. वहीं मेदवेदेव कभी भी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा पाए हैं. 

सितसिपास का भी सफर खत्म

फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 19 साल के टेनिस खिलाड़ी होल्गर रून ने स्टेफानोस सितसिपास को हरा दिया. सितसिपास पिछली बार के फाइनलिस्ट रह चुके हैं. नंबर 4 टेनिस खिलाड़ी को होल्गर ने 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. इसी के साथ टेनिस करियर के पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में इस खिलाड़ी ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि होल्गर डेनमार्क की ओर से फ्रेंच ओपन के अंतिम 8 में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

कार्लोस ने भी किया कमाल

छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने पहले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है जिससे 1994 के बाद फ्रेंच ओपन में यह पहला मौका है जब अंतिम आठ में दो किशोर खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनायी है. मौजूदा फ्रेंच ओपन से पहले ग्रैंडस्लैम का एक भी मुकाबला नहीं जीतने वाले रुने के सामने अब आठवीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड की चुनौती होगी. रुने ने चौथे सेट में 5-2 की बढ़त लेने के बाद कुछ समय के लिए लय गंवा दी थी. उन्होंने लगातार नौ अंक गंवाये जिससे स्कोर 5-4 हो गया. उन्होंने इसके बाद तीन ब्रेक प्वाइंट का शानदार बचाव कर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. रूड का भी यह पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल है. उन्होंने 12वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज को रोलां गारो में 6-2, 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी. रूड फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं.