पेरिस। गत चैंपियन नोवाक जाकोविच (Novak Djokovic) ने बुधवार को आसान जीत से फ्रेंच ओपन (French Open Grandslam) टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच ने एलेक्स मोलकान को 6-2, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी. वहीं जर्मनी के तीसरे वरीय एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोलां गैरां में डेब्यू कर रहे अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से हराया. महिलाओं के वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं. वह पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. सकारी को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने 7-6, 7-6 से पराजित किया जिससे शीर्ष चार वरीय महिलाओं में से दो खिलाड़ी शुरूआती दाौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. 81वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मुचोवा ने 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में तब की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराया था.
दूसरी वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा सोमवार को बाहर हो गयी थीं. अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने बेल्जियम की एलिसन वान उयतवांक को 6-1, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. गॉफ पिछले साल यहां क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं जो उनका मेजर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ नतीजा भी है. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने दूसरे दौर में आंद्रिया पेतकोविच को 6-1, 7-6 से हराया. बेलारूस की 15वीं वरीय अजारेंका ने मुकाबले के दौरान 13 सहज गलतियां कीं जबकि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी 42 सहज गलतियां कर बैठीं. अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाकसांद्रोवा सासनोविच से हारकर बाहर हो गयीं. सासनोविच ने 19 वर्षीय राडूकानू पर 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की. अजारेंका ने दो बार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है जबकि एक बार रोलां गैरां में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.
कोविड पॉजिटिव होने के कारण छोड़ा ग्रैंडस्लैम

