स्टार टेनिस खिलाड़ी ने मां बनने के 18 महीने बाद पार्टनर से खत्म किया रिश्ता, ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले किया ऐलान
चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका अपने पार्टनर रैपर कॉर्डे से अलग हो गई हैं. उनका कहना है कि अब कॉर्डे के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है.

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका अपने पार्टनर रैपर कॉर्डे से अलग हो गई हैं. उनका कहना है कि अब कॉर्डे के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और उसके आगाज से पहले ओसाका ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था. वह दो बार अमेरिकी ओपन की चैंपियन भी रह चुकी हैं.

ओसाका और कॉर्डे जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स में एक बेटी के माता-पिता बने थे. ओसाका ने लगभग 15 महीने के अवकाश के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी.

ओसाका ने लिखा- कोई बुरा ख़्याल नहीं, वह एक शानदार इंसान और एक अद्भुत पिता हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी है कि हमारी राहें एक-दूसरे से जुड़ गईं क्योंकि मेरी बेटी मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. ओसाका ने आगे लिखा कि- मैं हमारे साथ के अनुभवों से आगे बढ़ने में सक्षम हूं.

बेटी के जन्म के बाद ओसाका की टेनिस कोर्ट पर वापसी यादगार नहीं हो पाई थी. साल 2024 में वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी. जबकि फ्रेच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन में उनका सफर दूसरे राउंड में खत्म हुआ.

ओसाका का करियर चोटों से भी काफी प्रभावित रहा . पीठ की चोट से के कारण वो पिछले साल चीन ओपन के चौथे राउंड से बाहर हो गई थी. फिर अक्टूबर में चोट की वजह से पूरे सीजन से हटने का फैसला लिया.

पिछले हफ्ते ओसाका ऑकलैंड ओपन के फाइनल तक पहुंचीं थी, जहां पहला सेट उन्होंने जीता, मगर फिर पेट की चोट के कारण वो फाइनल से हट गईं.