US Open 2025: रैकेट फेंका, चीखी-चिल्लाई, डिफेंडिंग चैंपियन एरिना सबालेंका ने सेमीफाइनल में क्या-क्या किया?
एरिना सबालेंका ने जेसिका पेगुला के खिलाफ यूएस सेमीफाइनल का पहला सेट गंवा दिया था, जिसके बाद उन्होंने मुकाबले में वापसी की और जीत हासिल की.

डिफेंडिंग चैंपियन एरिना सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हरा यूएस ओपन में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

पिछले साल का फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ही खेला गया था, लेकिन पेगुला इसका हिसाब बराबर करने में नाकाम रही. सबालेंका ने अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की.

सबालेंका की शुरुआत इस मुकाबले में काफी खराब हुई थी. पहला सेट उन्होंने गंवा दिया था. मुकाबले के दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी निराशा भी नजर आई. पेगुला के खिलाफ शॉट से चूकने पर तो उन्होंने अपना रैकेट भी हाथ से छोड़ दिया था, मगर फिर जीत के बाद वह काफी इमोशनल हो गई.

मैच खत्म होने के बाद सबालेंका अपनी एड़ियों पर पीछे हटी, अपनी बाहें फैलाई और खुशी के मारे चीख पड़ी.

सबालेंका ने बाद में कहा कि मैं बहुत भावुक हो गई थी. मैं बस यही सोच रही थी कि हे भगवान, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. प्लीज इस मैच को जल्दी से समाप्त करो. मैं मैच के दौरान हर अगले अंक पर फोकस कर रही थी.

सबालेंका अब पिछले 11 साल में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी; सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं.