Paris Olympics 2024: एंडी मरे ने संन्यास के बाद कह दी हैरान करने वाली बात, बोले- 'टेनिस मुझे कभी पसंद नहीं आया'

Paris Olympics 2024: एंडी मरे ने संन्यास के बाद कह दी हैरान करने वाली बात, बोले- 'टेनिस मुझे कभी पसंद नहीं आया'
टेनिस के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे

Story Highlights:

एंडी मरे ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में हार के बाद लिया संन्यास

संन्यास के बाद एंडी मरे की एक पोस्ट हुआ वायरल

टेनिस के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने 1 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. ओलिंपिक में मरे और डैन इवांस को अमेरिका की टॉमी पॉल और टेलर फ्रिट्ज़ की जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में 6-2, 6-4 से हराया. हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में कही गई उनकी बात ने फैंस को हैरान भी कर दिया. टेनिस के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें यह खेल कभी पसंद नहीं आया.

मरे को टेनिस पसंद नहीं?

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 में एंडी मरे का सफर खत्म हो गया है. इसी के साथ उन्होंने अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है. संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा कि टेनिस उन्हें कभी रास नहीं आया. 

 

मुझे खुशी है कि मैं यहाँ ओलंपिक में भाग लेने और अपनी शर्तों पर समाप्त करने में सक्षम हूं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में कई बार ऐसा होना निश्चित नहीं था. कुछ महीने पहले भी, जब मैं पहली बार अपनी पीठ का स्कैन करवाने गया था और मुझे जो समस्या थी, उसके बारे में बताया गया था, मुझे बताया गया था कि मैं ओलंपिक में नहीं खेल पाऊँगा और मैं विंबलडन में भी नहीं खेल पाऊंगा.

 

उन्होंने आगे कहा,

 

यह अच्छा लगा, मुझे पिछले कुछ महीनों से पता था कि वह पल आने वाला था. अगर यह आज नहीं हुआ, तो यह कुछ दिनों में होने वाला था और मैं इसके लिए तैयार था. जाहिर है मैं भावुक था क्योंकि यह आखिरी बार था जब मैं कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलूंगा. इसलिए मैं भी भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे यहां खेलने का मौका मिला और कुछ बेहतरीन मैच खेलने, अद्भुत यादें बनाने का मौका मिला और हां, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.

 

मरे ने इस दौरान अपने उन पलों को भी याद किया जब चोट के कारण उनका चलना भी मुश्किल था. उन्होंने कहा,

 

जब मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था और मेरा पैर ठीक से काम नहीं कर रहा था, तो मुझे बताया गया कि अगर यह बढ़ता रहा और नसों पर ज़्यादा दबाव पड़ा. तो यह एक आपातकालीन स्थिति बन जाएगी, जहां आप अपने ब्लैडर को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे और आप दूसरे पैर पर नियंत्रण खो देंगे. तब मुझे लगा कि यह समय आ गया है.

 

ये भी पढ़ें

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

Paris Olympics, 1st August Round-Up: स्वप्निल ने दिलाया भारत को एक और मेडल तो बॉक्सिंग- बैडमिंटन ने तोड़ा फैंस का दिल

Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को दी मात, क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर पदक की उम्मीद को रखा जिंदा