गोल्ड मेडल के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे टॉप रैंक के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी सोमवार को एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं. वो उलटफेर का शिकार हुए. भारतीय जोड़ी को अपने से काफी कम रैंकिंग के खिलाड़ी उज्बेकिस्तान के खुमोयुन और फोमीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और भांबरी को 6-2, 3-6, 6-10 से हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना डबल्स के टॉप 10 प्लेयर में शामिल है, जबकि भांबरी भी टॉप 100 में शामिल है. दूसरी तरफ उज्बेकिस्तान के प्लेयर्स तो टॉप 300 में भी शामिल नहीं है.
जहां मैंस डबल्स में भारत को झटका लगा. वहीं विमंस सिंगल में भारत की टॉप टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. ऋतुजा को अपने से निचली रैंकिंग की खिलाड़ी सगनडिकोवा के खिलाफ जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा. 2018 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अंकिता रैना ने 51 मिनट में उज्बेकिस्तान की 17 साल की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया . अब उनका सामना हांगकांग की पी करुणारत्ने से होगा.
बिना खेले दूसरे दौर में रामनाथन
वहीं ऋतुजा के सामने वर्ल्ड रैंक 746वें नंबर की खिलाड़ी सगनडिकोवा थी. भारतीय खिलाड़ी ने 7-6, 6- 2 से जीत दर्ज की. उनका अब सामना चौथी वरीय फिलीपींस की एलेक्स एला से होगा. मैंस सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया. दरअसल उनके खिलाफ उतरने वाले ताजिकिस्तान के सुनातुलो इसरोइलोव मुकाबले के लिए पहुंचे ही नहीं. मैंस डबल्स में रामकुमार और साकेत मायनेनी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.उन्होंने इंडोनेशिया के इगनाशियस एंथोनी सुसांतो और डेविड एगुंग सुसांतो को 6-3, 6-2 से हराया.
ये भी पढ़ें-