Australian Open : इटली के 23 साल के खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिनर अब तीन ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाले इटली के पहले टेनिस प्लेयर बन गए हैं. जबकि साल 2024 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वहीं दूसरी तरफ जर्मनी से आने वाले वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव का ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना फिर से धरा रह गया और वह अपने करियर में तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हारे. इससे पहले साल 2020 में यूएस ओपन और 2024 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी हार चुके हैं. जबकि यानिक सिनर ने दमदार खेल दिखाते हुए 6-3,7-6 और 6-3 से अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम हासिल किया. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीता था.
पहला सेट आसानी से जीते सिनर
ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल की शुरुआत यानिक सिनर ने अपनी सर्विस से की और लगातार उसमें गेम जीतते चले गए. 4-3 का स्कोर होने के बाद आठवें गेंद में सिनर ने दम्क्क्हम दिखाया और चार ब्रेक पॉइंट हासिल करने के बाद आखिरकार ज्वेरेव की सर्विस मैच में पहली बार ब्रेक कर दी. इसके बाद फिर सिनर ने अपनी सर्विस पर पकड़ बनाए रखी और पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट में टाई ब्रेकर में सिनर ने ज्वेरेव को हराया
दूसरे सेट में जर्मनी के एल्क्जेंडर ज्वेरेव में अपनी सर्विस को ब्रेक होने नहीं दिया. जिससे लगातार दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी सर्विस पर गेम जीतते चले गए और मैच 6-6 का स्कोर होने पर टाई ब्रेकर में चला गया. अब टाई ब्रेकर में सिनर ने पकड़ बनाए रखी और तीन बार ज्वेरेव की सर्विस को तोड़ते हुए 7-4 से टाई ब्रेकर अपने नाम किया और सेट को 7-6 से जीतकर वह खिताब की तरफ बढ़ गए. अब सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल से सिर्फ एक सेट जीत ही दूरे रह गए थे. जबकि ज्वेरेव को खिताबी जीत के लिए बाकी के तीन सेट लगातार जीतने थे.
तीसरे सेट में जीत से सिनर ने रचा इतिहास
तीसरे सेट में भी सिनर ने अपनी शानदार शॉटस का जलवा जारी रखा और जब स्कोर 3-2 पर था. तभी सिनर ने पहली बार तीसरे सेट में ज्वेरेव की सर्विस को ब्रेक करके जीत की तरफ कदम बढ़ाया. इसके बाद भी ज्वेरेव सिनर के सामने टिक नहीं सके और सिनर ने 6-3 से तीसरा सेट अपने नाम करने के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन के टाइटल को डिफेंड कर लिया. पूरे मैच के दौरान ज्वेरेव एक भी बार सिनर की सर्विस ब्रेक नहीं कर सके और उनके डिफेंस के आगे घुटने टेक दिए. सिनर ने मैच में 32 विनर शॉट लगाए और ज्वेरेव 26 विनर ही लगा सके. इसके अलावा ज्वेरेव ने 45 अनफ़ोर्स एरर की और इसका खामियाजा उन्हें लगातार तीन सेट हारकर भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-