मेलबर्न. साल के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार का दिन पूरी तरह इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ओपन में मरे ने पांच सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर जबरदस्त जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. 34 साल के मरे की ये जीत इस मायने में भी खास है क्योंकि पूर्व नंबर वन मरे का करियर एक वक्त पर खत्म माना जा रहा था. कूल्हे की सर्जरी और फिर कोरोना वायरस की जद में आने के बाद से एक वक्त पर संन्यास की चर्चाएं भी तेज हो गईं थीं. मगर तमाम मुश्किलों को पार करते हुए एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के इस मैच में जीत के साथ टेनिस दिग्गज आंद्रे आगासी और इवान लेंडल को भी पीछे छोड़ दिया. दरअसल, मरे की ये ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स वर्ग में 49वीं जीत है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों की सूची में आगासी और इवान लैंडल को पछाड़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं.
एंडी मरे को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है. कूल्हे की सर्जरी के बाद खेल को अलविदा करने का मन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने मंगलवार को 21वीं वरीयता प्राप्त निकोलोज बेसिलाशविली को 6-1, 3-6, 6-4, 6-7, 6-4, से हराया. कूल्हे की सर्जरी के कारण 2018 में इस ग्रैंडस्लैम से दूर रहने वाले मरे इससे पहले 2019 में पांच सेट तक चले पहले दौर के मुकाबले को हार गए थे. वह 2020 में भी में कूल्हे की चोट और 2021 में कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. मरे ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले तीन चार साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. यहां आना और पांच सेट का मुकाबला जीतना शानदार है. मैं इससे अच्छे के बारे में नहीं सोच सकता था.’
पुरुष वर्ग में ऐसा रहा हाल
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग में मंगलवार को पांच सेट वाले अन्य मैचों में नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलियासिम ने एमिल रुसुवुओरी को 6-4, 0-6 ,3-6, 6-3 ,6-4 से हराया तो वही मैक्सिम क्रेसी ने हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी जॉन इस्नेर को 7-6, 7-5, 6-7, 6-7, 6-4 से मात दी. नोवाक जोकोविच के नहीं खेल पाने के कारण खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. मेदवेदेव ने हेनरी लाकसोनेन को 6-1, 6-4, 7-6 से हराया. मेदवेदेव के अलावा एंड्री रुबलेव, यानिक सिनेर, डिएगो श्वार्ट्जमैन, रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट और मारिन सिलिच भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. रूबलेव ने जियांलुका मागेर को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया. वहीं 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने जोओ सोउसा को 6-4, 7-5, 6-1 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज डिएगो श्वार्त्जमैन ने फिलीप क्राइनोविच को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया.