Australian Open 2026 : सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जैसे ही जोकोविच ने नीदरलैंड्स के बोटिक वान डे ज़ैंड्सखुल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वह टेनिस जगत में 400 ग्रैंडस्लैम मैच जीत दर्ज करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. अब इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है और वह पहले ही रोजर फेडरर को पीछे छोड़ चुके हैं.
कितने ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं जोकोविच?
38 साल के नोवाक जोकोविच अब तक कुल 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें से 10 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. अब जोकोविच साल 2026 के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के साथ अपने करियर का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही बांग्लादेश में भूचाल, डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
स्टेन वावरिंका ने खेला ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी मैच
वहीं, स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और रोजर फेडरर के हमवतन 40 वर्षीय स्टेन वावरिंका अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोबारा खेलते नजर नहीं आएंगे. यह उनके करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन था, जिसमें वह तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके. अपने अंतिम ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले में वावरिंका को अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के हाथों 6-7, 6-2, 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
U19 World Cup: भारत की अब पाकिस्तान से टक्कर, सामने आया सुपर सिक्सेज का शेड्यूल

