नई दिल्ली। साल 2022 का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी है और इस दौरान भारतीय टेनिस को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग पिछले दो दशक से टेनिस कोर्ट में अपनी पहचान बनाने वाली दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को महिला डबल्स के पहले दौर में हार के बाद सानिया ने कहा कि ये उनका आखिरी सीजन होगा यानि अब वह कभी भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में भविष्य में खेलती नजर नहीं आएंगी. इसके अलावा साल 2022 के अब अन्य तीन ग्रैंडस्लैम में वह खेलती हैं या नहीं इस पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है.
ये सीजन होगा आखिरी
गौरतलब है कि बुधवार को महिला डबल्स में सानिया को अपनी महिला जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचनोक स्लावानिया के साथ तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार मिली. जिसके बाद सानिया ने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा, वह हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हैं. लेकिन ये पक्का नहीं है कि वह पूरा सीज़न खेल पाएंगी या नहीं.
शरीर भी नहीं दे रहा है साथ
हालंकि 35 साल की सानिया मिर्जा के लिए अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का सफर समाप्त नहीं हुआ है.अब उनके पास मिक्स्ड डबल्स के रूप में अंतिम मौक़ा बचा हुआ है. जिसमें वह अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलती हई नजर आएंगी. सानिया के साथ भारत के अन्य पुरुष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी पुरुष डबल्स के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. उनके पास भी मिक्स्ड डबल्स के रूप में मौका है और वह क्रोएशिया की दारिया जुराक श्राइबर के साथ खेलते नजर आएंगे. इससे इतर सानिया ने हार के बाद अपनी क्षमता और खेल से संन्यास लेने के बारे में आगे कहा, "मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं, लेकिन अब शरीर उस तरह से साथ नहीं दे पाता है. ये सबसे बड़ा सेटबैक है."