यूएस ओपन के पहले राउंड में ग्रैंडस्लैम जीत चुकी चार खिलाड़ी बड़े उलटफेर का शिकार हो गईं और इस टूर्नामेंट में उनका सफर ओपनिंग राउंड में ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मेडिसन कीस को यूएस ओपन के पहले दौर में मैक्सिको की 82वीं रैंकिंग की खिलाड़ी रेनेटा जाराजुआ ने हराकर उलटफेर कर दिया. छठी वरीयता प्राप्त कीस ने 89 सहज गलतियां और 14 डबल फॉल्ट किये, जिसकी वजह से उन्हें 7-6, 6-7, 5- 6 से हार का सामना करना पड़ा.
'छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दिया', इंग्लैंड की सपाट पिचों पर कैसे चला आकाशदीप का जादू? गेंदबाज ने बताई पूरी कहानी
वहीं दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा भी उलटफेर का शिकार हो गईं . कनाडा की 18 साल की विकी एमबोको ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. एमबोको ने क्रेसिकोवा को 6-3, 6- 2 से मात दी. दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को डायने पैरी ने 6-1, 6-0 से हरा दिया. इससे पहले सिंगल में पांच बार की विंबलडन और दो बार की यूएस चैंपियन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को भी पहले राउंड में हार मिली. उन्हें कैरोलिना मंचोवा ने 6-3, 2-6, 6-1 से हराया.
करियर के आखिरी टूर्नामेंट में मिली हार
वहीं 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंची कैरोलिन गार्सिया अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट में कामिला रखिमोवा से 6- 4, 4- 6, 6- 3 से हारकर बाहर हो गईं. स्टार खिलाड़ी 12 वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को गैरवरीय एन्ना बंदोर ने 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में मात दे दी. अन्य मुकाबलों में ब्राजील के 19 साल के जोओ फोंसेका ने अमेरिकी ओपन में डेब्यू के साथ जीत दर्ज करते हुए मियोमीर केसमानोविच को 7-6, 7-6, 6- 3 से हराया.