दुनिया के नंबर एक अल्कराज ने मैराथन मैच में ज्वेरेव को हराया, पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह

दुनिया के नंबर एक अल्कराज ने मैराथन मैच में ज्वेरेव को हराया, पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह
कार्लोस अल्कराज ने एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराया. (PC: Getty)

Story Highlights:

कार्लोस अल्कराज ने एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराया.

अल्कराज और ज्वेरेव के बीच सेमीफाइनल मुकाबला पांच घंटे से भी ज्यादा चला.

दुनिया के नंबर एक टेनिस ख‍िलाड़ी कार्लोस अल्कराज शुक्रवार को 5 घंटे तक चले सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच बना ली है. स्पेन के खिलाड़ी ने क्रैम्प्स और पांच सेट के कड़े मुकाबले में ज़्वेरेव को 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-7 (4), 7-5 से हराया. अल्कराज का मुकाबला रविवार को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा, जो यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच खेला जाएगा. 

क्रैम्प की वजह से जबरदस्त दर्द

शुरुआती दो सेट जीतने के बाद तीसरे सेट में 4-4 के स्कोर पर अल्कराज पर हार का खतरा मंडरा रहा था, जब उन्हें क्रैम्प की वजह से जबरदस्त दर्द हुआ. चेंजओवर के दौरान उनका इलाज किया गया, जिससे ज़्वेरेव गुस्सा भी हो गए, क्योंकि सिर्फ क्रैम्प के लिए मेडिकल टाइमआउट की इजाजत नहीं है. 

हालांकि इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा, लेकिन उनकी मूवमेंट साफ़ तौर पर सीमित थी और वह टूर्नामेंट का अपना पहला सेट हार गए. हालांकि अचार का जूस पीने के बाद अल्कराज ने हिम्मत नहीं हारी और लड़ते रहे. पूरी तरह से फिट न होने के बावजूद उन्होंने जबरदस्त हौसला दिखाया और निर्णायक पांचवें सेट में ब्रेकडाउन से वापसी की. अपने आठवें मेजर फ़ाइनल और लगातार चौथे फाइनल में पहुंचे अल्कराज ने बताया कि उन्होंने यह सब कैसे किया. अक्लराज ने बताया कि उन्होंने हर समय विश्वास बनाए रखा. 

संजू सैमसन पर भड़का साथी खिलाड़ी, 4 मौके मिलने का किया जिक्र