मेदवेदेव की चाइना ओपन में तूफानी शुरुआत, गेल मोनफिल्स को चटाई धूल, वावरिंका उलटफेर का शिकार

मेदवेदेव की चाइना ओपन में तूफानी शुरुआत,  गेल मोनफिल्स को चटाई धूल, वावरिंका उलटफेर का शिकार
Daniil Medvedev reached next round of the China Open by beating French veteran Gael Monfils

Highlights:

डेनियल मेदवेदेव ने गेल मोनफिल्स को हराया

स्टेन वावरिंका उलटफेर का शिकार

दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने धमाकेदार जीत के साथ चाइना ओपन में अपने अभियान का आगाज किया. मेदवेदेव शुक्रवार को फ्रांस के अनुभवी गेल मोनफिल्स की मुश्किल चुनौती से पार पाने में सफल रहे. रूस के इस तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से शानदार जीत दर्ज की. मोनफिल्स  मेदवेदेव के सामने टिक नहीं पाए.

वहीं ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले रोमन सफीउलिन ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्होंने  6-3 6-4 से जीत दर्ज की. रोमन के आगे वावरिंका बिल्‍कुल भी टिक नहीं पाए. रोमन का अगले दौर में मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर से होगा. 

महिला वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो की उलटफेर का शिकार हो गई. उन्‍हें चीन की वाइल्ड कार्ड धारक झांग शुआई ने बाहर का रास्‍ता दिखाया.  एम्‍मा को शुआई ने  75 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया. झांग का अब तीसरे दौर में सामना बेल्जियम की ग्रीट मिनेन से होगा, जिन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पोटापोवा को 7-5, 2-6, 6-4 से मात दी. 

वहीं जापान ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज टोक्यो में दूसरे दौर में अमेरिकी ओपन सेमीफाइनलिस्ट जैक ड्रेपर से 4-6, 4-6, से हार गये. इस टूर्नामेंट से शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज और तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड पहले ही बाहर हो गये है.  गत चैंपियन बेन शेल्टन भी मारियानो नवोन को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.