Davis Cup 2024: रामकुमार बालाजी की जोड़ी हारी, स्वीडन को भारत के खिलाफ 4-0 से हार का सामना करना पड़ा

Davis Cup 2024: रामकुमार बालाजी की जोड़ी हारी, स्वीडन को भारत के खिलाफ 4-0 से हार का सामना करना पड़ा
Ramkumar Ramanathan and N Sriram Balaji

Story Highlights:

रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी को हार मिली

करो या मरो मैच में भारत को स्वीडन ने हराया

रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए तथा पुरुष युगल के करो या मरो मैच में हार गए जबकि सिद्धार्थ विश्वकर्मा भी पहले उलट एकल में कोई कमाल नहीं दिखा पाए जिससे स्वीडन ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप एक के इस मुकाबले में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल की. भारत शनिवार को दोनों एकल मैच हार गया था और मुकाबले में बने रहने के लिए उसे पुरुष युगल में जीत की जरूरत थी, लेकिन रामकुमार और बालाजी एक घंटे और 19 मिनट तक चले मैच में आंद्रे गोरानसन और फिलिप बर्गेवी से 3-6, 4-6 से हार गए.